Kozhipannai Chelladurai Movie Review In Hindi:तमिल भाषा की ये फिल्म जिसे 20 सितम्बर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था अब तक की बेस्ट तमिल फिल्मों में से एक है। फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.3*।
इस फिल्म को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया है फिल्म में आपको इमोशनल कहानी के साथ एक प्यार भरा रिश्ता भी देखने को मिलेगा।आप कहानी से पूरी तरह से बंध जायेंगे जिस तरह भाई बहन के रिश्तों के उतार चढ़ाव आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।
फिल्म के निर्देशक है सीनू रामासामी और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।मुख्य कलाकारों में आपको एगन ( चेलादुराई ), ब्रिगेडा सागा (थमराईसेलवी),योगी बाबू (पेरियासमी),मोहन बाबू,बावा चेलादुराई,सत्या देवी,कुट्टी पुली दिनेश,ऐश्वर्या दत्ता (चेलादुराई की माँ),मानसवी कोट्टाची आदि कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है विज़न सिनेमा हॉउस के द्वारा।फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटे 2 मिनट।आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
कहानी मुख्य रूप से कोज़ही चेलादुराई के करैक्टर के चारों ओर घूमती है जिसकी एक छोटी बहन होती है जया सुधा नाम की। इन दोनों भाई बहन की स्ट्रगल फुल लाइफ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी क्यूंकि इनकी माँ का एक ऐसा संबंध सामने आता है
जो इनके पूरे परिवार में दरार डाल देता है अब चेलादुराई और जया सुधा अपने चाचा पेरियासमी के पास रहने चले जाते है जहाँ चेलादुराई को बहुत हीं कम ऐज में काम करना पड़ता है और अपने कमाए हुए पैसों से अपनी बहन की शिक्षा पूरी करवाता है एक योग्य और सशक्त लड़की बनाने के लिए।
लेकिन कहानी नया मोड तब लेती है जब चेलादुराई को उसकी बहन के साथ उसके पति के रिश्ते के बारे में पता लगता है जो उसे बहुत परेशान कर रहा होता है। बहन पर हो रहे अत्त्याचार की वजह से चेलादुराई पर विपरीत असर पड़ता है।
ऐज क्या होगा कैसे जया सुधा और उसके पति के बीच का रिश्ता एक नया मोड लेगा और चेलादुराई को इसके लिए क्या क्या करना होगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको हिंदी डब लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी।
क्यों देखें ये फिल्म –
एक बेहतरीन फिल्म जिसकी कहानी भले ही आपको सुनने में एक सिम्पल सी कहानी लग रही हो लेकिन बेस्ट तमिल फिल्मों की कहानी में से एक है इस फिल्म की कहानी जिसमें आपको इमोशंस, एंगर, लव एंगल, रोमांच और रोमांस सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी तो एक बहुत हीं सीरियस कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है लेकिन जिस तरह इसको रिप्रेजेंट किया गया है आपको पूरी फिल्म हस्ते हस्ते पूरी करनी होगी। एक बढ़िया इंटरटेनिंग फिल्म है जिसे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।
निष्कर्ष:अगर आप एक फील गुड फिल्म की तलाश में है तो ये फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए जिसे देख कर आपको अंदर से अच्छा लगने वाला है। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Singham Again Box Office Collection,सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन