दो साल इंतज़ार के बाद, फाइनली कोरियन सीरीज़ स्क्विड गेम का सीज़न 2 आने वाला है। आज के अपने इस आर्टिकल में जानेंगे कि स्क्विड गेम सीज़न 2 के कितने एपिसोड होने वाले हैं, और क्या हमें इसका तीसरा सीज़न भी देखने को मिलेगा। तो आइए, करते हैं इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा।
मेकर ने बहुत ही चालाकी के साथ सीज़न 2 को इस तरह से बनाया है, कि इसके और भी सीज़न बनाए जा सकें। पिछली सीरीज़ से कहीं ज़्यादा ट्विस्ट एंड टर्न इस सीरीज़ में हमें दिखाए जाएंगे।
सीज़न 1 की तरह सीज़न 2 की एंडिंग हमें पूरी तरह से होती नहीं दिखेगी। आगे की कहानी को जानने के लिए सीज़न 3 का इंतज़ार करना होगा।
कितने एपिसोड देखने को मिलेंगे सीज़न 2 में
सीज़न 2 के मेकर इस बार शो को सात एपिसोड के साथ पेश कर रहे हैं, जबकि सीज़न 1 में हमें 9 एपिसोड देखने को मिले थे। “ह्वांग डोंग-ह्युक” ने सीज़न 2 की कहानी को 7 एपिसोड में ही समेट दिया है। उनका मानना है, कि सात एपिसोड में ही यह सीरीज़ पूरी तरह फिट बैठ रही है। 7 से अधिक एपिसोड में ले जाना बेमतलब रहता।
भारत में सीज़न 2 की रिलीज़िंग टाइम
अभी के समय लोगों में यह जानने की उत्सुकता अधिक देखी जा रही है, कि सीज़न 2 को किस समय पर रिलीज़ किया जाएगा। यह सीरीज़ भारत में आपको 26 दिसंबर 2024 को रात 1:30 बजे के बाद नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है। हमारे सोर्स के अनुसार, यह 26 दिसंबर को रात 1:30 बजे के बाद ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी। अगर आप बहुत ज़्यादा उत्साहित हैं सीज़न 2 के लिए, तो 26 दिसंबर को रात 1:30 बजे के बाद नेटफ्लिक्स पर चेक कर सकते हैं।
स्क्विड गेम सीज़न
जैसा कि आप सबको पता है, कि भारत में सबसे ज़्यादा नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली सीरीज़ “स्क्विड गेम सीज़न 1” थी, जिसने नेटफ्लिक्स को भर-भर के सब्सक्राइबर दिए थे, और यह कई महीनों तक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में भी रही।
अभी एक बात तो कन्फर्म है, कि इसका सीज़न 3 हमें आता दिखाई देगा। अगर सीज़न 3 के बाद कहानी की आवश्यकता बढ़ती है, तब इसके आगे के सीज़न रिलीज़ किए जाएंगे।
READ MORE


