Squid Game Season 3 Ka Teaser: दुनिया का सबसे फेमस कोरियन शो “स्क्विड गेम सीजन 3 कब रिलीज होगा” इस तरह के सवाल काफी समय से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए हुए थे, और आज 6 मई 2025 की सुबह भारतीय समय के अनुसार तकरीबन 6:00 बजे “स्क्विड गेम सीजन 3 का टीज़र” रिलीज कर दिया गया है।
हालांकि पहले “स्क्विड गेम सीजन 3 हिंदी टीज़र” नहीं बल्कि इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया और अभी-अभी भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 8:45 पर इसके हिंदी टीज़र को भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि “स्क्विड गेम 3 इंग्लिश टीज़र” और हिंदी टीज़र में ज्यादा समानता नहीं दिखाई देती क्योंकि “स्क्विड गेम 3” टीज़र में कोई भी डायलॉग सुनाई नहीं देता।
स्क्विड गेम सीजन 3 कब रिलीज होगा:
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंडियन यूट्यूब चैनल नेटफ्लिक्स इंडिया पर “स्क्विड गेम सीजन 3 हिंदी टीज़र” लॉन्च करने के साथ साथ “स्क्विड गेम सीजन 3 रिलीज डेट” की कन्फर्मेशन भी दे दी है जिसे इसी साल 2025 के सेकंड क्वार्टर यानी 27 जून 2025 के दिन “नेटफ्लिक्स” पर रिलीज कर दिया जाएगा।

सीजन 3 की दिलचस्प बातें:
स्क्विड गेम की तीसरी कड़ी का टीज़र देखने में काफी रहस्यमय और दिलचस्प लग रहा है,क्योंकि इसमें सीजन 2 के मुख्य किरदार सेओंग गी-हुन यानी प्लेयर नंबर 456 एक ताबूत के अंदर कैद दिखाए जाते हैं। हालांकि फिलहाल टीज़र को देखकर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती,
कि वह सच में मर चुके हैं या फिर यह सब एक ड्रामा था,जिससे बाकी के प्लेयर्स को डराया जा सके। जैसे जैसे यह स्क्विड गेम सीजन 3 का टीज़र आगे बढ़ता है वैसे वैसे हमें सीजन 2 में दिखाई देने वाले सभी मुख्य किरदार एक-एक करके दिखाई देते हैं जिनमें गी-हुन यानी प्लेयर नंबर 456 जोकि उस विद्रोही हमले में बच गया था,
It’s time to play the final games 🔴🔵
— Netflix (@netflix) May 5, 2025
Squid Game Season 3 premieres June 27. pic.twitter.com/5ZyZ9HVl2Z
उसके अलावा ट्रेलर में सीजन 2 के अंत में बचे हुए बाकी खिलाड़ी ह्यून-जू प्लेयर 120, वी हा-जून, ग्यूम-जा, योंग-सिक, डे-हो, सोन-न्यो, इन-हो दिखाई देते हैं,जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि इस बार भी स्क्विड गेम सीजन 1 और स्क्विड गेम सीजन 2 की तरह ही स्क्विड गेम सीजन 3 भी अद्भुत होने वाला है।
READ MORE
Paro Aarti Ka Viral Video Mms: पारो आरती का वायरल वीडियो लिंक शेयर करने वाले का हुआ खुलासा।
Sapna Shah Viral Video Mms: सपना शाह के वायरल वीडियो का हुआ खुलासा।
Muskan Yadav Ka Viral MMS Video: मुस्कान यादव के वायरल वीडियो का खुलासा।
Aarti Paro Ka Viral Video Original: पारो आरती वायरल वीडियो लिंक, जानें पूरा सच।