धमाका साउथ पैन इंडिया मे रिलीज़ होंगी कांतारा से लेकर साम्राज्य जैसी बढ़ी फिल्मे

by Anam
South pan india upcoming movies

South pan india upcoming movies:आज देखा जा रहा है साउथ की फिल्मे बॉलीवुड को टक्कर दे रहीं है बल्की उनसे एक कदम आगे निकल गयी है, वहीँ दर्शकों मे भी साउथ फिल्मो को लेकर क्रेज़ बढ़ता नज़र आ रहा है।पुष्पा और बाहुबली जैसी फिल्मो क़े बाद अब दर्शकों क़े मनोरंजन क़े लिए आएंगी यह फिल्मे।

दा राजा साहब:

प्रभास अपनी फ़िल्म बाहुबली,सालार और कल्कि जैसी फिल्मो से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके है और आगामी फिल्मो क़े लिए जमकर मेहनत कर रहे है इनकी आगामी फिल्मो मे से ‘दा राजा साहब, आज कल काफ़ी चर्चा मे है।

जिसका पोस्टर रिलीज़ होते है फैंस प्रभास क़े नये लुक को देख कर काफ़ी उत्साहित नज़र आये थे और फिर इसके टीज़र ने फ़िल्म की हाइप को और भी ज़ादा बड़ा दिया।इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन मरूठी दसारी कर रहे है जिसमे निधि अग्रवाल, साईं पल्लवी और संजय दत्त जैसी सितारे भी नज़र आएंगे।

दिल मद्रासी:

साउथ की आगामी फिल्मो की लिस्ट मे अगला नाम है दिल मद्रासी का जिसे मशहूर डायरेक्टर ए, आऱ मुरुगादास ने निर्देशन और लेखन दिया है साथ ही अपने नये और किलिंग लुक क़े साथ शिवा कार्तिकिए मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे।बेहतरीन स्टारकास्ट और ज़बरदस्त पटकथा क़े साथ यह फ़िल्म 2025 की हिट फिल्मो मे से एक हो सकती है।

साम्राज्य:

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की आगामी फ़िल्म साम्राज्य का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जिसमे वह अपने खूंखार लुक मे साम्राज्य को बचाते नज़र आ रहे है टीज़र मे ज़बरदस्त एक्शन और खून खराबा देखने को मिल रहा है इस फ़िल्म का तमिल तेलुगु मे नाम किंगडम रखा गया है

और हिंदी मे साम्राज्य रखा गया, फ़िल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानूरी ने किया है वहीँ फ़िल्म मे विजय क़े साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव जैसी कलाकार भी नज़र आएंगे फ़िल्म की रिलीज़ डेट 30 मई 2025 बताई जा रहीं है।

कांतारा चैप्टर 1:

2022 मे कांतारा फ़िल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला एक नई कहानी और शानदार प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया था और अब 2025 मे कांतारा चैप्टर 2 फिर से धमाल मचाने को तैयार है यह फ़िल्म कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रीलर फ़िल्म है,

फ़िल्म की कहानी बनवासी क़े कदम्बो क़े शासन कल क़े दौर की दिखाई जाएगी जिसमे गुलिगा देवता को भी शामिल किया गया है । फ़िल्म का निर्देशन और लेखन क़े साथ ऋषभ शेट्टी ने फ़िल्म मे मुख्य भूमिका भी निभाई है वहीँ फ़िल्म क़े निर्माता विजय किरागंदुर है।

READ MORE

Pariwar Review:अंगूठी में फंसी परिवार की जान।

कौन है सनी की जाट फिल्म के पांच विलन

रेस 4 में सनम तेरी कसम का ये हीरो बनेगा विलन

रणवीर कपूर ने अपने नए ब्रांड ARKS क़े स्नीकर्स अमिताभ बच्चान को किये गिफ्ट रिटर्न मे लिखा बिग बी ने नोट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts