Sorgavaasal tamil Ott release date in hindi:तमिल भाषा की एक जेल ड्रामा फिल्म ‘सोर्गावसाल’ को 29 नवंबर 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। और अब यह अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘सिद्धार्थ विश्वनाथ’ ने किया था। जिसके मुख्य किरदार में ‘आरजे बालाजी’ दिखाई देते हैं। जिन्हे आपने इससे पहले इसी साल आई फिल्म ‘सिंगापुर सैलून’ में भी देखा होगा।सोर्गावसाल की कहानी जेल की भीतरी दुनिया पर फोकस करती है। मूवी की लेंथ 2 घंटा 15 मिनट की है।आइए जानते है क्या है फिल्म की कहानी रिलीज़ डेट और दिन।
सोर्गावसाल की कहानी-
फिल्म की कहानी को काफी नए कॉन्सेप्ट पर लिखा गया है।जिसमे यह जेल के भीतर की काली दुनिया को हमारे सामने प्रेजेंट करती है।फिल्म भले ही तमिल लैंग्वेज की है। फिर भी अपनी सिनेमेटोग्राफी के मामले में किसी से भी कम नहीं।जिस तरह से जेल के माहौल को हमारे सामने रखती है, वह देखने में काफी खूंखार और भयावह नज़र आता है।
सोर्गावसाल ओटीटी रिलीज़ डेट और दिन-
मूवी की लोकप्रियता को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ करने का ज़िम्मा उठाया है।जिसे आप 27 दिसंबर दिन शुक्रवार 2024 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन-
इसकी कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अपने 13 वें दिन, अब तक टोटल 7 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अब इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
READ MORE
The Smile man:फ़िल्म Ek Villain को टक्कर देती तमिल की ‘द स्माइल मैन’।
भारत में नेटफ्लिक्स पर इस टाइम रीलीज़ होगी स्क्विड गेम सीज़न 2