Sony Liv Tabbar Only Family Matters: आईएमडीबी की 8.2 की रेटिंग के साथ आप इसे इंडिया की बेस्ट थ्रिलर सीरीज भी कह सकते हैं। इसके सामने हॉलीवुड की बड़ी से बड़ी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में भी फेल है । यह पूरी कहानी ब्रूटालिटी से भरी हुई है जहां बहुत सारा खून खराबा देखने को मिलता है। ये एक ऐसी सीरीज है जिसकी कहानी रिटायर्ड कांस्टेबल जो अब अपनी एक छोटी सी किराना की दुकान चला कर अपने परिवार का पेट पालता है ।
कांस्टेबल का बड़ा बेटा टॉपर है जो दिल्ली में कोचिंग कर रहा है सब कुछ ठीक-ठाक चलते हुए कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यहां पर एक मर्डर होता है यह मर्डर छोटे-मोटे इंसान का नहीं बल्कि एक बहुत बड़े राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता है।
अब यह मर्डर कहीं ना कहीं कनेक्ट होता है इस फैमिली से इस पॉलिटिशियन का मर्डर किसने किया है मर्डर करने वाले को ढूंढने में लाशों का ढेर बिछा दिया जाता है ।
कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है जो हम सोचते हैं बिल्कुल उसके विपरीत हमें यहां देखने को मिलता है अगर आपको भी क्राईम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यह आपकी फेवरेट लिस्ट में शामिल होने वाली है ।सीरीज का नाम है टब्बर ओनली फैमिली मैटर्स और ये सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
The love for #Tabbar keeps soaring!
— Sony LIV (@SonyLIV) October 22, 2021
Watch #TabbarOnSonyLIV to see some more stars on your screen 🌟#StreamingNow pic.twitter.com/i6jF0Z3Yor
Sony live Tabbar only family matters
यह सीरीज सोनी लिव पर हिंदी में उपलब्ध है जिसके आठ एपिसोड देखने को मिलते हैं 8 एपिसोड की लेंथ 30 से 50 मिनट के बीच की है टब्बर एक पंजाबी शब्द है जिसका मतलब होता है परिवार और ये सीरीज परिवार के ऊपर ही है यहां एक बाप बेटे और पति-पत्नी के रिश्तों के बारे में दिखाया गया है पंजाब के जालंधर में बसे इसकी कहानी मैं पवन राज मल्होत्रा सुप्रिया पाठक करण अरोड़ा रणवीर शौरी जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।
कहानी की शुरुआत होती है एक रिटायर्ड कांस्टेबल से जिनकी एक किराने की दुकान है इनके दो बेटे हैं एक बेटा दिल्ली में कोचिंग कर रहा है जिसको यह आईपीएस बनाना चाहते हैं एक बार इसका बेटा दिल्ली से वापस जालंधर आ रहा होता है तभी इसका बैग एक पॉलिटिशियन से बदल जाता है इसी बीच एक मर्डर हो जाता है अब यह पूरी फैमिली इस मर्डर में इनडायरेक्टली इंवॉल्व है
हर एपिसोड थ्रिलिंग मोमेंट प्रेजेंट करता है सीरीज देखते समय कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि थोड़ा आगे फॉरवर्ड करके देखा जाए सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है रणवीर शौरी का बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं है पर जब भी वह स्क्रीन पर दिखाई देते हैं एक अलग ही छाप छोड़ते नजर आते हैं पूरी सीरीज रियल लोकेशन पर शूट की गई है कहीं पर भी सेट का इस्तेमाल नहीं किया गया।
सभी डायलॉग को रियलिस्टिक रखा गया है इसकी कहानी शुरू से लेकर अंत तक ओवर द टॉप नहीं लगती जो भी दिखाया गया है वह बिल्कुल असल जिंदगी से प्रेरित लगता है सोनी लिव पर हिंदी में यह सीरीज उपलब्ध है।
READ MORE
Bhojpuri Song Raate Bhar: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना”राते भर में”जानिए रिलीज डेट।
Christopher Nolan Interstellar: ज़िंदगी में एक बार ये फिल्म ज़रूर देखे जाने क्यों?