सोनी लिव पर सीआईडी 2 को रिलीज़ कर दिया गया है। यह वही सीआईडी प्रोग्राम है, जिसे हम सोनी टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं। तो इस बार सीआईडी 2 में हमें क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है? आइए, करते हैं इसके पहले एपिसोड का रिव्यू।
सीआईडी के सीजन 2 के पहले एपिसोड को बम ब्लास्ट के सीन से शुरू किया जाता है। जहां कहानी को देखकर हमें यह पता लगता है कि अभिजीत ने दया को मार दिया है, जिस वजह से दया जेल में है। यहीं से शुरुआत हो जाती है सीआईडी के सीजन 2 के पहले एपिसोड की। इस 52 मिनट के एपिसोड को आप सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं।
जितनी हमें सीआईडी के सीजन 2 से उम्मीदें थीं, यह शो उन उम्मीदों पर खरा उतरता नहीं दिखता। जिसकी वजह यह है कि जिस तरह से पहले सीआईडी को सोनी टीवी पर दिखाया जाता था, इन्वेस्टिगेशन और मर्डर मिस्ट्री उसी पुराने पैटर्न पर आधारित यह शो अब 2024 के अंत में, सीआईडी सीजन 2 के नाम से रिलीज़ किया गया है।
सीआईडी को 21 जनवरी 1998 से सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। 27 अक्टूबर 2018 को 20 साल के बाद इस शो का प्रसारण बंद कर दिया गया। वह समय अलग था, जब सीआईडी के एपिसोड वही पुराने एंगल से हमें बार-बार देखकर मज़ा आया करता था। अब इस नए दौर में इस शो को कुछ अलग तरह से क्रिएट करना चाहिए था, जो कि मेकर्स ने नहीं किया।
सीआईडी के सीजन 2 को आज की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाना चाहिए था। यह अपडेटेड वर्जन न होकर इस पुराने वर्जन को पुराने तरह से ही पेश किया गया है। शो में वही पुराने ट्विस्ट और टर्न दिखाए जा रहे हैं, जैसे कि दया को मार दिया गया है, जो पूरी तरह से प्रेडिक्टेबल है। दर्शक को एक बात अच्छे से पता है कि दया मारा नहीं जा सकता।
वैसा ही इस पूरे शो को इतना प्रेडिक्टेबल बनाया गया है कि शो में जैसा आप सोचते हैं, वैसा ही आगे जाकर आपको देखने को भी मिलता है, जो इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या होने वाली है।
वीएफएक्स बहुत अच्छे नहीं हैं। इन वीएफएक्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक यूट्यूब वीडियो में इससे कहीं ज्यादा अच्छे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। हम यही आशा करते हैं कि हमें इसके और अच्छे-अच्छे एपिसोड देखने को मिलें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dons And Darlings Trailer: हॉट सीन्स और राजनीतिक दांवपेज से भरी नई वेब सीरीज।


