बॉलीवुड अभिनेता “सोनू सूद” अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है।पर हाल ही में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह शर्टलेस बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे।उनका बिना हेलमेट के बाइक चलाना उन्हें भरी पड़ गया।
सोनू सूद वायरल वीडियो:
अभिनेता सोनू सूद अपने अभिनय और दरियादिली के लिए जाने जाते है।पर हाल ही में अपने एक वीडियो के कारण वह चर्चा में आ गए है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के लाहौल में स्पीति जिले का है जिसमें वह स्पीति की खूबसूरत वादियों में बिना शर्ट के सिर्फ शॉर्ट्स में चश्मा लगाए नजर आए।

वह एक बाइक पर सवार है और बहुत तेजी से बाइक चलाई जा रही है उनके साथ पीछे और भी कई बाइकर्स है। पर विवाद का कारण है उनका बिना हेलमेट के बाइक चलाना जिसे एक बहुत बड़ी लापरवाही और ट्रेफिक रुल का उल्लंघन बताया जा रहा है।
पुलिस की जांच:
सोनू सूद की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी केलांग को सौंपी गई है।और जांच शुरू हो गई हालांकि कुछ का दावा है कि यह वीडियो 2023 की है जब वह अपनी फिल्म फतह की शूटिंग कर रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जांच पूरी होने के बाद अगर वीडियो सही पाया गया तो इसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस मामले में सोनू सूद की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है एक ने लिखा “आपने हमेशा लोगों को प्रेरित किया है पर बिना हेलमेट बाइक चलाकर लोगों को गलत उदाहरण न दे” एक ने लिखा “ये सरासर लापरवाही है”
साथ ही एक ने इस वीडियो को देख कानून का उल्लंघन बताया है। हालांकि कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन करते हुए लिखा यह वीडियो उनकी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।
दरियादिली के लिए मशहूर:
सोनू सूद फिल्म अभिनेता है हालांकि फिल्मों में वह ज्यादा सफलता नहीं पा सके पर उनकी दरियादिली के लिए उन्हें “रियल लाइफ हीरो” कहा जाता है। उन्होंने कोरोना महामारी के समय लाखों लोगों की मदद की साथ ही सोनू ने “घर भेजो”
की शुरुआत की जिसके अंतर्गत शहरों में फंसे मजदूरों को बस ,ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर पहुंचाया गया जिससे उनकी दरियादिली उजागर हुई।फैंस के साथ और लोगों के दिल में भी उनके लिए सम्मान है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Big Boss Ott 4 Release Date: बिग बॉस में होगी सलमान खान की वापसी, हेटर्स के मुँह पर तमाचा”







