क्या सोनू सूद की फ़तेह जॉन विक,किल ,एनिमल को लायेगी घुटनो पर ?

Sonu Sood Fateh Teaser Review

Sonu Sood Fateh Teaser Review:एक्टर सोनू सूद की आने वाली हिंदी एक्शन क्राईम फिल्म “फतेह” जिसको सोनू सूद ने ही डायरेक्टकिया हैं और इन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फतेह में सोनू सूद के साथ हमें जैकलिन फर्नांडीस भी दिखाई देने वाली हैं।

इस फिल्म का रिलीज डेट निकल कर आ गयी है जो की 10 जनवरी 2025 को यह फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज कर दी जाएगी। फतेह फिल्म का आज टीजर लॉन्च किया गया आइये जानते हैं कि कैसा है फतेह का टीजर।

विडिओ क्रेडिट Zee Studios

सोनू सूद फतेह टीजर रिव्यू

बहुत टाइम बाद हम सोनू सूद को सिनेमा घर में देखने वाले है। वह भी अपनी पहली डायरेक्शनल फिल्म के साथ। काफी टाइम से सोनू सूद हमें बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई नहीं दे रहे थे। फतेह का टीजर एक स्टाइल और लुकिंग फॉरवार्ड एक्शन के रूप में दिखाया गया है। यह टीजर देखकर आपको जॉन विक वाली फीलिंग आने वाली है इसमें भर भर के ब्रूटल सीन और एक्शन पैक हमें एक साथ देखने को मिल रहे है।

और हम उम्मीद भी यही करते हैं कि जितनी ब्रूटालिटी हमें इस टीजर में देखने को मिल रही है उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म में देखने को मिले। जी स्टूडियो शक्ति सागर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म आपको पूरा एंटरटेन करने का वादा करती है। सोनू सूद अपने दमदार डायलॉग जैसे “एक को मारा तो मुजरिम और हजार को मारा तो बादशाह” को बोलते हुए एक अलग डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं।

साथ ही फतेह फिल्म में हमें नसरुद्दीन शाह और विजय राज भी दिखाई देंगे सोनू सूद यहां पर अच्छे से ये जान चुके हैं कि आज की ऑडियंस ब्रूटालिटी को पसंद कर रही है और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोनू सूद फतेह फिल्म के साथ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

यह टीजर हमें किल और एनिमल जैसी फिल्मों की याद दिलाता है। टीज़र को काफी स्टाइलिंग वे में प्रेजेंट किया गया है सोनू सूद की स्क्रीन प्रेजेंट बहुत अच्छी है फतेह फिल्म का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें हमें शायद जैकलिन का अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाए जो कि पहले हमें देखने को नहीं मिला है।

Sonu Sood Fateh Teaser Review

pic credit x

फ़तेह का बीजेएम उस तरह का नहीं है जिस तरह का होना चाहिए था शायद मेकर को थोड़ा और बीजीएम पर वर्क करना चाहिए जिससे इस फिल्म की स्टोरी और भी इंपैक्ट फुल लगे। हाल ही में आया टीजर बेबी जॉन का बीजीएम को सुनकर हमारे कानो को यह अहसास होता है के इस फिल्म को देखना ही होगा।

पर यहां पर फतेह फिल्म में बीजीएम उस लेवल का नहीं है एक अच्छी बात टीजर की यह है के इसमें कहानी को रिवील नहीं किया गया है कुल मिलाकर यह टीज़र फिल्म को हंड्रेड परसेंट एंटरटेनिंग बताने में सफल रहा है। हमें इंतजार है इस फिल्म की रिलीज का जो की 10 जनवरी को 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा।

10 जनवरी को ही साउथ की एक फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज होने वाली है तो यहाँ अब ये देखना होगा कि गेम चेंजर के आगे फतेह फिल्म को कितने शो दिए जाएंगे ऐसी एंटरटेनमेंट से भरी हुई न्यूज़ के लिए जाये filmyDRIP.Com पर। फ़तेह:जॉन विक, किल.एनिमल सबको लायेगा घुटनो पर

ये भी पढिये

यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।

साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment