एक्टर सोनू सूद की आने वाली हिंदी एक्शन क्राइम फिल्म “फतेह”, जिसको सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है और इन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फतेह में सोनू सूद के साथ हमें जैकलीन फर्नांडीस भी दिखाई देने वाली हैं।
इस फिल्म का रिलीज़ डेट निकल कर आ गया है, जो कि 10 जनवरी 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी। फतेह फिल्म का आज टीज़र लॉन्च किया गया, आइए जानते हैं कि कैसा है फतेह का टीज़र।
सोनू सूद फतेह टीज़र रिव्यू
बहुत समय बाद हम सोनू सूद को सिनेमाघर में देखने वाले हैं, वह भी अपनी पहली डायरेक्शनल फिल्म के साथ। काफी समय से सोनू सूद हमें बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई नहीं दे रहे थे। फतेह का टीज़र एक स्टाइलिश और लुकिंग फॉरवर्ड एक्शन के रूप में दिखाया गया है। यह टीज़र देखकर आपको जॉन विक वाली फीलिंग आने वाली है, इसमें भरपूर ब्रूटल सीन और एक्शन पैक हमें एक साथ देखने को मिल रहे हैं।
और हम उम्मीद भी यही करते हैं कि जितनी ब्रूटालिटी हमें इस टीज़र में देखने को मिल रही है, उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म में देखने को मिले। ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म आपको पूरा एंटरटेन करने का वादा करती है। सोनू सूद अपने दमदार डायलॉग जैसे “एक को मारा तो मुजरिम और हज़ार को मारा तो बादशाह” को बोलते हुए एक अलग डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं।
साथ ही फतेह फिल्म में हमें नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी दिखाई देंगे। सोनू सूद यहां पर अच्छे से ये जान चुके हैं कि आज की ऑडियंस ब्रूटालिटी को पसंद कर रही है और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोनू सूद फतेह फिल्म के साथ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
यह टीज़र हमें किल और एनिमल जैसी फिल्मों की याद दिलाता है। टीज़र को काफी स्टाइलिश वे में प्रेज़ेंट किया गया है। सोनू सूद की स्क्रीन प्रेज़ेंस बहुत अच्छी है। फतेह फिल्म का टीज़र देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें हमें शायद जैकलीन का अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाए, जो कि पहले हमें देखने को नहीं मिला है।
फतेह का बीजीएम उस तरह का नहीं है, जिस तरह का होना चाहिए था। शायद मेकर्स को थोड़ा और बीजीएम पर काम करना चाहिए, जिससे इस फिल्म की स्टोरी और भी इम्पैक्टफुल लगे। हाल ही में आया टीज़र बेबी जॉन का बीजीएम सुनकर हमारे कानों को यह अहसास होता है कि इस फिल्म को देखना ही होगा।
पर यहां पर फतेह फिल्म में बीजीएम उस लेवल का नहीं है। एक अच्छी बात टीज़र की यह है कि इसमें कहानी को रिवील नहीं किया गया है। कुल मिलाकर यह टीज़र फिल्म को हंड्रेड परसेंट एंटरटेनिंग बताने में सफल रहा है। हमें इंतज़ार है इस फिल्म की रिलीज़ का, जो कि 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
10 जनवरी को ही साउथ की एक फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज़ होने वाली है, तो यहां अब ये देखना होगा कि गेम चेंजर के आगे फतेह फिल्म को कितने शो दिए जाएंगे।
READ MORE