20 दिसंबर 2024 को बाकी देशों में रिलीज हो चुकी फिल्म सोनिक द हेजहॉग 3 अब जाकर इंडिया में भी रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी एडवेंचर, एक्शन और स्ट्रांग एनर्जी से भरी हुई है।
सोनिक द हेजहॉग 3 कास्ट एंड वॉइस आर्टिस्ट टीम
आईए जानते हैं फिल्म की कास्ट के बारे में और एनीमेटेड कैरक्टर्स को दी गई वॉइस किन वॉइस आर्टिस्ट की है।
जिम कैरी – इवो रोबोटनिक
बेन श्वार्ट्ज – सोनिक वॉइस
कीनू रीव्स – शैडो वॉइस
इदरीस एल्बा – नक्ल्स वॉइस
कॉलिन ओ’शॉघनेसी – टेल्स वॉइस
जेम्स मार्सडेन – टॉम
टिका सुम्प्टर – मैडी
ली मजदूब – एजेंट स्टोन
कristen राइटर – राहेल
एडम पाली – वेड
नताशा रोथवेल – राहेल
शेमार मूर – रैंडल
एलायला ब्राउन – मारिया
जेम्स वोल्क – यंग वाल्टर्स
क्रिस्टोफर फर्नांडेज – पाब्लो
सोनिक द हेजहॉग 3 स्टोरी
सोनिक की अब तक पहले आ चुकी दो फिल्मों में आपको दो हेजहॉग देखने को मिले थे और अब तीसरे पार्ट में तीसरा हेजहॉग देखने को मिलेगा, जिसका नाम है शैडो। अल्ट्रा पावर और एनर्जी से भरा हुआ यह हेजहॉग पूरी फिल्म में जान डालने का काम करता है।
भले ही यह फिल्म का निगेटिव कैरेक्टर है, लेकिन पूरी कहानी इन्हीं तीनों के चारों ओर घूमती है। यह दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आए हैं, कैसे आए हैं, क्यों आए हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, लेकिन इनका मकसद सिर्फ एक ही है, फिल्म में दिखाए गए इंपॉर्टेंट कैरेक्टर, “डॉक्टर” के साथ मिलकर इस पृथ्वी को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय करना।
क्या यह शैडो अपने कारनामों में सफल हो पाएगा, इस तरह के कई सवालों का जवाब आपको इस फिल्म में मिल जाएगा, जिसे आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं।
क्या हिंदी में देखने को मिलेगी यह फिल्म?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह एक अच्छी फिल्म है, जिसे आप हिंदी में देखकर पूरी तरह से इंजॉय कर पाएंगे, तो आपको बता दें कि यह फिल्म अभी आपको हिंदी डब में देखने को नहीं मिलेगी। इस फिल्म को सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है, लेकिन सबटाइटल के साथ, तो आप फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्म के प्लस पॉइंट
अगर फिल्म के थोड़े बहुत डायलॉग समझ में नहीं भी आ रहे हैं, तो उससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि फिल्म की कहानी का रिप्रेजेंटेशन इतना अच्छा है कि जो कुछ सामने चल रहा है, अगर आप एक डायलॉग भी बिना सुने इस फिल्म को देखेंगे, तो कैरक्टर्स की एक्टिविटी से आपको सब कुछ समझ में आएगा।
सोनिक 3 से पहले 1 और 2 को देखना है जरूरी?
अगर आप उन ऑडियंस में से हैं, जिन्होंने सोनिक 1 और 2 नहीं देखे हैं और सोनिक 3 की तारीफें सुनने के बाद डायरेक्ट सोनिक 3 देखना चाहते हैं, तो यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है कि आप पहले इसके फर्स्ट और सेकंड पार्ट को देखें। पहले आ चुके दोनों पार्ट्स का कनेक्शन आपको इस तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। अगर आपने पहले के दोनों पार्ट देखे हुए हैं, तभी आप इसके तीसरे पार्ट से कनेक्ट हो पाएंगे।
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपने सोनिक 2 देखा था, तो आपको जरूर याद होगा कि उसके लास्ट में एक क्रेडिट सीन दिखाया गया था, जिसमें तीसरे हेजहॉग से इंट्रोड्यूस करा दिया गया था और अगर आप इस फ्रेंचाइजी की पुरानी ऑडियंस हैं, तो आप यह जानने के लिए कि अब आगे यह सोनिक 3 हेजहॉग कहां से आया है और क्यों आया है और क्या करने वाला है, इस फिल्म को देख सकते हैं।
और अगर आप एक फ्रेश ऑडियंस हैं, जिसने इसके पिछले एक भी पार्ट नहीं देखे हैं, तो अच्छे एक्सपीरियंस के लिए भी आपको यह शो प्रेफर किया जाता है।
निष्कर्ष
हॉलीवुड की इस फिल्म में आपको सुपरपावर, कॉमेडी, फिक्शन, एक्शन, फैमिली ड्रामा, एलियंस, एडवेंचर और साइ-फाइ एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे।
फिल्म में जिम कैरी जैसे मजबूत कैरेक्टर के द्वारा एक ऐसा रोल प्ले किया गया है, जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे और आपके मजे उस समय दोगुने हो जाते हैं, जब आपको पता चलेगा कि जिम कैरी आपको डबल रोल में मिलने वाले हैं।
जिस तरह का इस फिल्म का स्क्रीनप्ले है, आपको फिल्म के 1 घंटा 39 मिनट के रनिंग टाइम का पता भी नहीं चलेगा कि कब बीत गया।
एनीमेशन के साथ बनी यह फिल्म आपके एक्सपेक्टेशंस पर एकदम खरी उतरने वाली है। 3 जनवरी 2025 को यह फिल्म इंडिया में रिलीज की गई है और रिलीज होते ही जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। आईएमडीबी पर 6.9 स्टार की रेटिंग अपने नाम कर ली है, जिससे यह प्रूफ होता है कि यह एक बेस्ट फिल्म है, ऑडियंस के सभी एक्सपेक्टेशंस को पूरा करने के लिए।
इस फिल्म को फिल्मड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE