Sonic the Hedgehog 3 hindi ott release date:3 जनवरी 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सोनिक दा हेजहॉग 3′ जो अपने यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इसकी कहानी भले ही इंसान और कार्टून कैरेक्टर्स के मिश्रण से बनी हो,पर फिर भी इसे दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया, खास कर बच्चों ने इसका जम कर मज़ा लिया।
जिसके चलते फिल्म ने तकरीबन 422 करोड़ का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। फिल्म के मुख्य किरदार में जेम केरी और कीनू रीव्स नज़र आते हैं जिन्हें आपने इससे पहले कई बड़ी मूवीज़ में देखा होगा।
कहानी-
फिल्म सोनिक दा हेजहॉग ३ की कहानी समझने के लिए पहले आपको इसके पिछले पार्ट को देखना जरूरी है। क्योंकि उसी के एंड क्रेडिट सीन में बने हेजहॉग को इंट्रोड्यूस किया गया था, जिसका नाम शैडो था इसी शैडो नाम के किरदार पर सोनिक दा हेजहॉग 3 की कहानी बुनी गई है।
जिसे देखने के लिए यह आपका 2 घंटे से भी कम वक्त लेती है,जिसे देखकर बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे,स्टार्ट से एंड तक फिल्म की स्टोरी आपको इंगेज रखती है। भले ही कहानी खास कर बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई हो,फिर भी बड़े इससे काफी अटैच फील करते हैं।
ओटीटी रिलीज़ डेट-
21 जनवरी के दिन इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर अमेरिका में रिलीज़ कर दिया गया है,हालाकि इनीशियली यह फिलहाल सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है पर जल्द ही फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में इसे दुनिया भर में इंग्लिश के साथ साथ हिंदी लैंग्वेज में भी देखा जा सकेगा, जोकि भारत में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज़ होगी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
जहां एक ओर फिल्म सोनिक दा हेजहॉग २ ने दुनिया भर में तकरीबन 405 मिलियन कमाए,तो वहीं दूसरी ओर इसके तीसरे पार्ट ने अब तक तकरीबन ४२२ मिलियन का कलेक्शन कर लिया है,इसकी कमाई के आंकड़े देख कर ऐसा लग रहा है
जैसे साल २०२४ में आई बीटल जूस बीटल जूस की कमाई को भी मात दे देगी,जिसने अब तक टोटल 451 मिलियन का कलेक्शन किया है। एक अनुमान अनुसार फिल्म सोनिक दा हेजहॉग 3 अपने लाइफ टाइम कलेक्शन में 500 मिलियन से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब हो सकती है।