Sonic The Hedgehog 3 OTT: सोनिक द हेजहॉग 3 हिंदी ओटीटी रिलीज डेट

Sonic-the-Hedgehog-3-hindi-ott-release-date

3 जनवरी 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सोनिक द हेजहॉग 3’ जो अपने यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इसकी कहानी भले ही इंसान और कार्टून कैरेक्टर्स के मिश्रण से बनी हो, पर फिर भी इसे दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया, खास कर बच्चों ने इसका जम कर मज़ा लिया।

जिसके चलते फिल्म ने तकरीबन 492 करोड़ का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। फिल्म के मुख्य किरदार में जिम कैरी और कीनू रीव्स नज़र आते हैं जिन्हें आपने इससे पहले कई बड़ी मूवीज़ में देखा होगा।

कहानी-

फिल्म सोनिक द हेजहॉग ३ की कहानी समझने के लिए पहले आपको इसके पिछले पार्ट को देखना जरूरी है। क्योंकि उसी के एंड क्रेडिट सीन में बने हेजहॉग को इंट्रोड्यूस किया गया था, जिसका नाम शैडो था इसी शैडो नाम के किरदार पर सोनिक द हेजहॉग 3 की कहानी बुनी गई है।

जिसे देखने के लिए यह आपका 1 घंटा 49 मिनट का वक्त लेती है, जिसे देखकर बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे, स्टार्ट से एंड तक फिल्म की स्टोरी आपको इंगेज रखती है। भले ही कहानी खास कर बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई हो, फिर भी बड़े इससे काफी अटैच फील करते हैं।

ओटीटी रिलीज़ डेट-

18 फरवरी 2025 के दिन इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म परमाउंट+ पर अमेरिका में रिलीज़ कर दिया गया है, हालांकि इनीशियली यह फिलहाल सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है पर जल्द ही इसे दुनिया भर में इंग्लिश के साथ साथ हिंदी लैंग्वेज में भी देखा जा सकेगा, जोकि भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज़ होगी।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

जहां एक ओर फिल्म सोनिक द हेजहॉग २ ने दुनिया भर में तकरीबन 405 मिलियन कमाए, तो वहीं दूसरी ओर इसके तीसरे पार्ट ने अब तक तकरीबन ४९२ मिलियन का कलेक्शन कर लिया है, इसकी कमाई के आंकड़े देख कर ऐसा लग रहा है

जैसे साल २०२४ में आई बीटल जूस बीटल जूस की कमाई को भी मात दे दी, जिसने अब तक टोटल 435 मिलियन का कलेक्शन किया है। एक अनुमान अनुसार फिल्म सोनिक द हेजहॉग 3 अपने लाइफ टाइम कलेक्शन में 500 मिलियन से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब हो सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Anand Sreebala Review: इस मलयालम फिल्म ने बॉलीवुड को दिखाया आईना जानिये क्यों है ये सस्पेंस थ्रिलर खास

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment