बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 में पटना बिहार में हुआ था, वह मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की बेटी है। इन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है।हाल ही में वह अपनी इंटरफेथ शादी को लेकर भी चर्चाओं में रही।उनके 38वे जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
सलमान खान के साथ की पहली फिल्म
सोनाक्षी सिन्हा उन कलाकारों में से एक है जिसने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में पहली फिल्म की।उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘दबंग’ से मुख्य भूमिका में बॉलीवुड में कदम रखा यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी साथ ही सोनाक्षी का एक डायलॉग ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है’ खूब वायरल हुआ था।हालांकि सोनाक्षी ने इससे पहले साल 2006 में ‘मेरा दिल लेके देखो’ फिल्म में भी काम किया था।पर उनको पहचान फिल्म दबंग से मिली।इसके अलावा वह राऊडी राठौर,सन ऑफ सरदार,लुटेरा और बुलेट राजा जैसी फिल्मों में भी नजर आई।
पहली फिल्म के लिए कम किया 30 किलो वजन
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए लगभग 30 किलो वजन कम किया यह उनकी लगन और कड़ी डाइट का नतीजा था।इससे पहले सोनाक्षी लगभग 90 किलो की थी।पर उनको दबंग फिल्म में देखने के बाद कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वह इससे पहले इतनी मोटी भी थी।
शादी से हुई ट्रोलिंग का शिकार
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को एक्टर जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड शादी की,यह कपल एक दूसरे को 7 साल से डेट कर रहा था। उनकी इस इंटरफेथ शादी की वजह से सोनाक्षी और जहीर को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

पिछले कुछ महीने पहले एक ट्रोलर ने सोनाक्षी और जहीर की मस्ती भरी एक वीडियो क्लिप पर कमेंट किया कि तुम्हारा तलाक बहुत करीब है।जिसपर सोनाक्षी ने करारा जवाब देते हुए कहा ‘पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे फिर हम प्रोमिस’ हालांकि ज्यादातर सेलेब्स ट्रोलिंग को नजर अंदाज करते हैं पर सोनाक्षी ने बड़ी बेबाकी से ट्रोलर को जबरदस्त जवाब दिया उनका यह कॉमेंट काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया रहा।
अभिनेत्री से पहले थी फैशन डिजाइनर
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फैशन डिजाइनर की थी वह कई फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनर रही।उनकी काबिलियत को सराहा भी गया,फिर उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया और बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना सुन ए राजा का पोस्टर हुआ आउट







