सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फ्लॉप फिल्म में दिखाई दिये थे ज़हीर इक़बाल
Sonakshi Sinha husband first film:बॉलीवुड की मशहूर एक्टर सोनाक्षी सिन्हा अभी के टाइम पर अपनी शादी को को लेकर चारो तरफ खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। खबरों की माने तो सोनाक्षी सिन्हा ज़हीर इक़बाल के साथ 23 जून को शादी करने जा रही है। ज़हीर की बात की जाये तो ये एक्टर के साथ-साथ बिजनेस मैन भी है।
और ये एक अपर क्लास परिवार से ताल्लुक रखते है । ज़हीर की अगर ऐज की बात की जाये तो ये 36 साल के हो गए है और सोनाक्षी सिन्हा की उम्र की बात की जाये तो वो एक साल बड़ी है ज़हीर इक़बाल से, मतलब के अभी के टाइम पर सोनाक्षी सिन्हा की उम्र 37 की है।
ज़हीर इक़बाल के पिता और सलमान खान दोनों बचपन से अच्छे दोस्त है यही वजह रही थी के सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म में बतौर एक्टर ज़हीर को हीरो का रोल दे दिया था।
किस फिल्म में ज़हीर इक़बाल ने काम किया है
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म नोटबुक जो की साल 2019 में सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी विकिपीडिया के अनुसार नोटबुक फिल्म का कुल बजट 15 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 3.72 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब से ये एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।
ये एक रोमांटिक फिल्म थी पर फिल्म का ड्रॉ बैक ये था के फिल्म सच्चाई से कोसो दूर थी इस फिल्म का असल ज़िंदगी से कोई लेना देना ही नहीं था।
फिल्म में एक ख़याली दुनिया दिखाई गयी थी जहा पर आपको खूबसूरत वादिया देखने को मिलती है। इस फिल्म को अडॉप्ट किया गया था 2014 में आयी एक थाई फिल्म टीचर्स डायरी से। टीचर डायरी इतनी अच्छी फिल्म थी के इसे ऑस्कर में भी भेजा गया था पर ये ऑस्कर में नॉमिनेट न हो सकी।
नोटबुक फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा था पर फिल्म को जिस तरह से दर्शको के सामने पेश किया जाना था उस तरह से पेश नहीं की जा सकी इस में कही न कही फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्क्ड़ की थोड़ी सी तो गलती जरूर रही थी। फिल्म में कश्मीर की वादियों को बहुत अच्छे से दिखाया गया है जो फिल्म का यू एस पी पॉइंट है।
ज़हीर इक़बाल की एक्टिंग अगर आपको देखनी है तो आप इस फिल्म को देख सकते है इन्होने बहुत ही बढ़िया एक्टिंग की है पूरी फिल्म में। अगर आप रोमांटिक फिल्म देखना पसंद करते है तब आप इस फिल्म को देख सकते है।