Sonakshi Sinha Will Soon Be A Mrs. Zaheer Iqbal:सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी जो अपनी खबसूरती और अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाती है, अब अपने जीवन साथी के साथ पूरी जिंदगी का सफर शुरू करने की तैयारियों में बिजी हो गयी है।
आपको बता दें बहुत जल्द सोनाक्षी शादी के बंधन में बंधने जा रही है और इसके लिए उन्होंने अपने सात साल पुराने बॉयफ्रेंड का नाम भी सबके सामने रिवेल कर दिया है।
वो कोई और नहीं बल्कि उनके साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके एक बेहतरीन कलाकार ज़हीर इक़बाल है जिनका अभिनय आप सबने साल 2019 में नोट बुक फिल्म में देखा होगा उसके बाद 2022 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ डबल एक्स एल फिल्म में अपना अभिनय दिया था।
इसके अलावा और भी फिल्मे है जैसे किसी का भाई किसी की जान,एमी विर्क और असीस कौर: ब्लॉकबस्टर आदि।
जबसे सोनाक्षी की शादी की खबरें बाहर आयी है फैन्स के दिलों में इससे जुड़ी हर बात जानने के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गयी है के ये जोड़ा कब कहाँ और किन रस्मो के साथ शादी करेगा।
जब सोनाक्षी जैसी दबंग लड़की की शादी हो रही वो भी ज़हीर इक़बाल जैसे लडके से तो लोगों के दिलों में हलचल होना तो बनती ही है। ज़हीर इक़बाल सलमान खान के बचपन के दोस्त बिल्डर रतनसी इक़बाल के बेटे है जो सलमान खान के भी काफी करीबी लोगों में से एक है।
कब हो रही है शादी?
सात सालों से रिलेशन में रह रहे सोनाक्षी और ज़हीर ने अपने प्यार के रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदलने के लिए 23 जून 2024 का दिन चुना है। इस बात की कन्फर्मेशन न कि सोनाक्षी के परिवार के द्वारा दी गयी है बल्कि उनके करीबी लोगों में शामिल खूबसूरत सीनियर अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने दी है।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिये गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ढिल्लन ने अपनी बेटी समान सोनाक्षी को उसके ज़ीवन की नई शुरुआत पर शुभकामनायें दी और इसी के साथ एक प्यारे इनविटेशन की बात भी शेयर की।पूनम ने कैमरे की तरफ देखते हुए ज़हीर से सोनाक्षी को हमेशा ख़ुश रखने की बात भी कही। साथ ही सोनाक्षी को सबकी लाडली,चहिती और एक प्यारी बेटी भी कहा।
कहाँ होगी शादी?
इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू में सोनाक्षी और ज़हीर के करीबी में से किसी ने ये बात साझा की है कि ये खूबसूरत जोड़ा मुंबई शहर में ही अपनी शादी को अन्जाम देगा।
23 जून 2024 को शादी के पवित्र बंधन में दोनों बंध जायेंगे। कानूनी तौर पर दोनों पहले ही शादी शुदा हो चुके है ऑफिसियलि दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है और अब रीती रीवाज़ों के साथ भी जल्द शादी को अन्जाम दिया जायेगा।
सूत्रों की माने तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी का कार्ड मैगज़ीन थीम पर बनाया गया है जो बहुत ही यूनिक है।आखिर दो जुड़वा भाईयो की लाडली छोटी बहन बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध ही जाएंगी।
किन रीती रीवाज़ों से होगी…
अभी तक जो जानकारी सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग सोनाक्षी और ज़हीर निकाह की रस्म अदा कर के शादी के रिश्ते में बंधने जा रहे है।हालांकि उनके पिता ने अभी सोनाक्षी की शादी के लिए कोई भी जानकारी होने से मना किया है
और ये भी कहा है कि जब बच्चे बड़े हो जाते है तो वो पूछते नहीं है सीधे बताते है और जब सोनाक्षी शादी करेगी और जिससे भी करेगी हम उसको आशीर्वाद देंगे और उसकी बारात के सामने डांस भी करेंगे।
भले ही शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े कलाकार अपनी बेटी कि शादी को लेकर कुछ क्लियर न करें लेकिन ये तो जाहिर है ही कि फैमिली मेंबर सहित सोनाक्षी के मामा भी इस शादी से ख़ुश नहीं है।
600 करोड़ की फिल्म का सीन निकला चोरी का