सन ऑफ सरदार 2: टीजर रिलीज डेट, कास्ट और क्या होगा खास – एक नजर में

Published: Tue Jun, 2025 6:37 PM IST
son-of-sardaar-2-teaser-release-date-cast-highlights-2025

Follow Us On

अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म रेड 2 के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। अब उनकी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2, जो 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है,जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है और यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। दर्शक इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म की पहली झलक देखने के लिए उत्साहित हैं। आइए, आपको बताते हैं कि सन ऑफ सरदार 2 का टीजर कब रिलीज होगा।

सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर रिलीज डेट

Son Of Sardar 2 Teaser

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार ने रिलीज के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 105 करोड़ रुपये की कमाई की थी,जबकि विश्व भर में इसने 169.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसी सफलता के चलते इसका सीक्वल सन ऑफ सरदार 2, जल्द ही रिलीज होने वाला है।

वर्तमान में अजय देवगन की पत्नी काजोल की नई फिल्म मां भी सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का टीजर 24 जून 2025 को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस टीजर को मां फिल्म के साथ सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा।

सन ऑफ सरदार 2 रिलीज डेट और कास्ट

Son Of Sardar 2 Shocking Update

अजय देवगन और संजय दत्त की आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में कई बड़े कलाकार नजर आएंगे, जिनमें मृणाल ठाकुर,चंकी पांडे,बिंदु दारा सिंह,रवि किशन,नीरू बाजवा,संजय मिश्रा,शरद सक्सेना और मुकुल देव शामिल हैं। हाल ही में राहुल देव के भाई मुकुल देव का निधन हो गया था,जिसके कारण यह फिल्म और भी खास हो गई है,क्योंकि यह मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी जिसमें वे नजर आएंगे।

क्या होगा इस बार नया:

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इस बार कई कारणों से खास होने वाली है। इस फिल्म में पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आएंगी,जिनकी खूबसूरती और सादगी के न केवल पंजाबी दर्शक बल्कि पूरे भारत में प्रशंसक दीवाने हैं। यह पहली बार नहीं है जब सोनम बाजवा ने किसी कॉमेडी फिल्म में काम किया हो, इससे पहले भी वह कई पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ ने पेपराजी पर किया गुस्सा वीडियो हुई जमकर वायरल

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts