Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations: सन ऑफ सरदार 2, स्कॉटलैंड से पंजाब तक का सफर”

Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations

Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations: आज बात करते हैं अजय देवगन की आगामी फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” के शूटिंग लोकेशन्स की। याद है 2012 में आई इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म सन ऑफ सरदार कितनी हिट हुई थी? और अब “सन ऑफ सरदार 2” इस सीक्वल में भी वही पंजाबी मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का तड़का है,

लेकिन इस बार शूटिंग की जगहों ने फिल्म को और भी खूबसूरत बना दिया है। सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू हुई थी और अब तक कई रोमांचक स्थानों पर हो चुकी है। चलिए विस्तार में जानते हैं कि कहाँ कहाँ बनी है ये मूवी और क्यों ये लोकेशन्स परफेक्ट हैं।

स्कॉटलैंड की खूबसूरत वैलीज़

सन ऑफ सरदार 2 की शुरूआती शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है, जहाँ अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर जैसे सितारों ने महीनों गुजारे और खूब मौज मस्ती की। स्कॉटलैंड के ग्लेनको और आइल ऑफ स्काई जैसे स्पॉट्स पर फिल्म से ढूढे हुए एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए।

क्यों? क्योंकि ये जगहें अपनी हरियाली, पहाड़ों और लैंडस्केप्स के लिए काफी फेमस मानी जाती हैं। डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने बताया है कि यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता फिल्म के हाई-ऑक्टेन चेज़ सीन्स के लिए परफेक्ट थी, यहाँ तक कि स्थानीय स्कॉटिश क्रू ने भी शूटिंग में मदद की है,

जिससे फिल्म में ऑथेंटिक यूरोपियन वाइब आया। शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर की थी, जिसमें वो टार्टन किल्ट पहने नज़र आए थे, मज़ाक मज़ाक में ही सही पर इस लोकेशन ने फिल्म को इंटरनेशनल अपील दी है, जिसे देख कर फैंस का उत्साह चरम सिमा तक पहुंच गया है और अब बस सभी दर्शकों को फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।

पंजाब की असली मिट्टी

अब बात करते हैं पंजाब की, जोकि फिल्म का कोर है, “सन ऑफ सरदार” सीरीज़ पंजाबी संस्कृति पर आधारित है, तो शूटिंग यहाँ न होती तो मज़ा ही नहीं आता। यही मुख्य वजह रही के अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ के आस पास के गाँवों में कई सीन फिल्माए गए हैं।

गोल्डन टेम्पल के पास वाले इलाकों में इमोशनल फैमिली सीक्वेंस शूट हुए हैं, जहाँ से फिल्म की कहानी की जान है। क्यों ये लोकेशन? क्योंकि यहाँ की वाइब्रेंट मार्केट्स, सरसों के खेत और पारंपरिक हवेलियाँ फिल्म के पंजाबी फ्लेवर को असली बनाती हैं।

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब की हवा में ही वो एनर्जी है जो फिल्म के किरदारों को ज़िंदा करती है। शूटिंग के दौरान स्थानीय कलाकारों और डांसर्स को शामिल किया गया, जिससे भांगड़ा सीक्वेंस और ज़्यादा एनर्जेटिक बन गए, हाँ थोड़ा चैलेंज भी था गर्मी और मॉनसून की वजह से शेड्यूल बदलना पड़ा लेकिन रिज़ल्ट फिर भी एकदम मस्त रहा।

एक्शन और थ्रिल के लिए मुंबई और अन्य स्पॉट्स

फिल्म सिर्फ स्कॉटलैंड और पंजाब तक ही सीमित नहीं है बल्कि, मुंबई के स्टूडियोज़ में शूटिंग के लिए इंडोर सेट्स बनाए गए थे, जहाँ इसके स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन शूट हुए हैं, ये जगह प्रैक्टिकल थी क्योंकि यहाँ VFX टीमें आसानी से उपलब्ध हैं।

इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ हिस्से राजस्थान के रेगिस्तानों में भी फिल्माए गए हैं। ओवरऑल ये लोकेशन्स का मिक्सअप फिल्म को और भी ज़्यादा डायवर्स बना रहा है, जिसमे यूरोप की मॉडर्निटी से लेकर भारत की जड़ों तक को फिल्म में दर्शाया जाएगा।

क्यों हैं ये लोकेशन्स ज़रूरी?

ये शूटिंग स्पॉट्स सिर्फ बैकग्राउंड नहीं बल्कि कहानी का हिस्सा हैं, स्कॉटलैंड की लोकेशन्स इंटरनेशनल ऑडियंस को अट्रैक्ट करेंगी, जबकि पंजाब वाली ऑथेंटिसिटी पंजाबी फैंस को खुश करेगी, फिल्म के प्रोड्यूसर रवि दुबे ने कहा है कि ये चॉइसेज़ बजट फ्रेंडली भी हैं और क्रिएटिव भी।

बात करें फिल्म के रिलीज़ डेट की, तो पहले सन ऑफ़ सरदार २ मूवी को २५ जुलाई के दिन रिलीज़ किया जाना था, लेकिन बीते शुक्रवार १८ जुलाई को रिलीज़ हुई डायरेक्टर मोहित सूरी की नयी रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म सैय्यारा की सफलता को देखते हुए, सन ऑफ़ सरदार २ के मेकर्स ने इसे डिले कर दिया है। और अब यह फिल्म १ अगस्त २०२५ के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

READ MORE

क्या दो दोस्त अपने सपनों के घर को बनाएंगे आबाद या होगा कोई नया धमाल

क्या आपको यह जोम्बी खौफनाक फिल्म देखनी चाहिए ?

5/5 - (2 votes)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now