2025 क्रँचरोल अवार्ड्स में 9 अवार्ड्स जीतने वाली एनिमटेड सीरीज की कहानी के साथ लाइव एक्शन सीरीज

Solo Leveling Upcoming K Drama 2025

एक बहुत ही फेमस वेब उपन्यास पर आधारित शो जिसका नाम सोलो लेवलिंग है अपनी प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच गया है।अभी तक इस बात की पुष्टि पूरी तरह से नहीं की गई है कि सीरीज की कहानी क्या होगी, लेकिन जो इनफार्मेशन अभी तक आयी है उसके अकॉर्डिंग इस आने वाले शो की कहानी वेब उपन्यास ई-रैंक शिकारी सुंग जिन वू पे आधारित देखने को मिलेगी।

क्या है इस वेब उपन्यास की कहानी?

इस आने वाले फेंटेसी से भरपूर शो की कहानी जिस वेब उपन्यास पर आधारित है उसमें एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है जहां शिकारी दूसरी दुनिया के राक्षसों से अपनी दुनिया की रक्षा करने के लिए आगे आते हैं। इन्हीं रक्षा करने वाले शिकारी में से एक है जिन वू। किस तरह वह बड़ी-बड़ी घटनाओं का सामना करने के बाद जिंदगी और मौत के बीच खुद को लड़ता हुआ देखकर असाधारण क्षमताओं का उपयोग करना शुरू कर देता है इस उपन्यास में देखने को मिलेगा। कहानी से टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है कि कैसे वह मानवता की एकमात्र आशा बनेगा और उनकी रक्षा करेगा।

पहले ही 9 अवार्ड्स विनिंग कहानी:

आपको बता दें कि इस वेब उपन्यास पर पहले ही एक एनिमेटेड सीरीज बनाई जा चुकी है जिसने 2025 के क्रँचरोल अवार्ड्स में पूरे अवार्ड अपने नाम किए हैं जिनमें से एक एनिमे ऑफ़ द ईयर, दूसरा बेस्ट एक्शन और तीसरा बेस्ट कैरक्टर के साथ बेस्ट सिनेमैटोग्राफी बेस्ट डायरेक्टर जैसे और भी कई अवार्ड शामिल है।अब इसी एनिमे की कहानी पर लाइव एक्शन सीरीज बनाने की तैयारी में है मेकर्स।

शो के मुख्य कलाकार के साथ जुड़ा नया नाम:

10 जुलाई 2025 को सोलो लेवलिंग नाम के अपकमिंग कोरियन लाइव एक्शन ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाते हुए बायन वू सेक जैसे कलाकार का नाम पूरी तरह से कन्फर्म कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दी गई है।बायन वू सेओक का नाम लवली रनर, मून शाइन और फ्लावर क्रु जैसे शो में मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता है।

शो को निर्देशित करने का काम ली हे जुन और किम ब्यूँग सेओ के सहयोग के साथ किया जायेगा जिन्होंने इससे पहले एशफॉल, लाइक अ वर्जिन और कास्ट अवे ऑन द मून जैसे शो और फिल्मों को निर्देशित किया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Beyond The Bar Teaser: आने वाले शो का नया टीज़र हुआ रिलीज़ दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post