बीते दिन बृहस्पतिवार को हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा,इस हादसे ने भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। विमान में मौजूद 241 पैसेंजर्स ने अपनी जान गंवा दी। उड़ान भरने वाले इस प्लेन का नाम एयर इंडिया फ्लाइट 171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था,जो रनवे से टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनटों के भीतर धराशायी हो गया और एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर मौजूद डीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से जा टकराया। जिसके कारण उस मेडिकल कॉलेज में मौजूद कई लोगों की जान चली गई। अहमदाबाद प्लेन हादसे में कई फेमस चेहरे भी शामिल थे,जिनमें से सबसे पहला व्यक्ति गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ साथ एक फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी शामिल थी।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में रोशनी सोनघारे की हुई मौत:
इंटरनेट की दुनिया का एक काफी फेमस नाम रोशनी सोनघारे,जो एक फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी,साथ ही रोशनी सोनघारे एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत थीं, जिनकी ड्यूटी इसी प्लेन पर थी,जो अहमदाबाद से उड़ान भरते वक्त क्रैश हो गया। बात करें सोशल मीडिया प्रेजेंस की तो रोशनी सोनघारे के वर्तमान समय में तकरीबन 61K फॉलोवर्स हैं,जिस पर वे अपने एक से एक बढ़िया फैशन सेंस वाले फोटोज डाला करती थीं,जिन्हें देखकर यूजर्स काफी आकर्षित होते थे। साथी सोर्सेज के मुताबिक यह भी सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही रोशनी सोनघारे फिल्मों में भी नजर आने वाली थीं,क्योंकि इन्हें एक बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था।
रोशनी सोनघारे की बायोग्राफी:
रोशनी सोनघारे का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य में डोंबिवली इलाके में हुआ था। रोशनी को बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था,यही कारण रहा कि जब वह वयस्क हुईं तब उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर करियर चुना। हालांकि साथ ही साथ रोशनी ने एयर इंडिया को भी जॉइन कर लिया। और बताया जा रहा है कि हाल ही में रोशनी को कई वेब सीरीज और मराठी फिल्मों में काम करने के ऑफर्स भी मिले थे,जिन्हें वो लंदन से वापस आने के बाद पूरा करने वाली थीं। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और 12 जून 2025 के दिन इस अहमदाबाद प्लेन हादसे के दौरान रोशनी सोनघारे ने अपनी जान गंवा दी।
READ MORE







