एक अमेरिकी म्यूजिकल फैंटेसी फिल्म जिसे वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और मार्क प्लेट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है, 21 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी गई है।
इस फिल्म की कहानी 1937 की एक एनिमेटेड फिल्म “Snow White And The Seven Dwarfs” से ली गई है। और 1937 की इस एनिमेटेड फिल्म की कहानी 1812 में ग्रिम ब्रदर्स के द्वारा लिखी गई फेयरी टेल्स से ली गई है।
मार्क वेब के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलीज से पहले और बाद में भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने अपने-अपने विचार फिल्म को लेकर दिए, कुछ को यह फिल्म एंटरटेनमेंट के परपस से बेस्ट लगी तो कुछ लोगों ने कमियों की पूरी लिस्ट स्नो व्हाइट फिल्म के लिए तैयार कर दी।
फिल्म को जो ओवरऑल रिव्यू मिले उसके अकॉर्डिंग फिल्म को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई फिल्म लगती है। डिज्नी वाल्ट के द्वारा अभी तक बनाई गई सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन इस फिल्म ने दिया है। फिल्म का रिप्रेजेंटेशन इस तरह से है जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप कोई बच्चों के लिए बनाई गई फिल्म देख रहे हैं ना कि यह फिल्म बड़ों के लिए बनाई गई हो।
स्नो व्हाइट फिल्म को थिएटर्स में जाकर बहुत कम दर्शकों ने देखा है, ज्यादातर लोगों को फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है ताकि वे घर बैठे बच्चों के साथ देखकर एंजॉय कर सकें।
आज का हमारा ये आर्टिकल आपको इससे जुड़ी सारी इनफॉर्मेशन प्रोवाइड कराएगा कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्नो व्हाइट फिल्म हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं।
क्या गैल गैडोट की ये फिल्म होगी वंडर वुमन जैसी?
वंडर वुमन जैसी हाईएस्ट रेटिंग फिल्म में काम कर चुकी गैल गैडोट, जो डायना के रोल में नजर आई थी, डिज्नी की स्नो व्हाइट फैमिली फैंटेसी फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ रही हैं। बहुत ही बेहतरीन टैलेंट से भरपूर कलाकार होने के बावजूद भी इस फिल्म को हाईएस्ट रेटिंग दिलाने में कामयाब नहीं रही हैं यह एक्ट्रेस।
इनके अलावा और भी कई बड़े-बड़े हॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता इस फिल्म में अपना अभिनय देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी फिल्म को आईएमडीबी पर सिर्फ दो स्टार की रेटिंग मिली है, जो बहुत ही निराशाजनक है।
ऐसी रेटिंग वाली फिल्म को लोग थिएटर में जाकर देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर सकते हैं, यही वजह है कि लोगों को बेसब्री से इंतजार है फिल्म के ओटीटी रिलीज का, ताकि पता चल सके कि फिल्म में आखिर कहां कमी रह गई है।
250 मिलियन में बनी यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 100 मिलियन की कमाई कर पाई है। लोगों ने थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है।

स्नो व्हाइट मूवी ओटीटी रिलीज डेट एंड प्लेटफॉर्म:
ओटीटी रिलीज के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म स्नो व्हाइट को सबसे पहले वीडियो ऑन डिमांड के प्लेटफॉर्म पर रेंट पर रिलीज किया जाएगा, जिसकी रिलीज डेट 5 मई 2025 है, जब आपको यह फिल्म अमेजॉन प्राइम के प्लेटफॉर्म पर सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।
अगर आपको फिल्म के हिंदी रिलीज का इंतजार है, तो इंडिया में यह फिल्म जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर सम्भवता जून के महीने में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE







