सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इसे रिलीज हुए आज पूरे 18 दिन बीत चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के लिए आमिर खान की सितारे जमीन पर को 160 करोड़ का नेट कलेक्शन चाहिए। 17वे दिन पर सितारे जमीन पर ने 6.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अभी तक इसके टोटल 18 दिनों के कलेक्शन पर अगर नजर डाली जाय तो यह बनता है 148.95 करोड़ रुपए।
तारे जमीन पर से सितारे जमीन पर की तुलना
जहाँ तारे जमीन पर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 98.48 करोड़ का कलेक्शन किया और यह फिल्म 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, वहीं अब इसके सीक्वल सितारे जमीन पर ने अपनी ही फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 18 दिनों में तारे जमीन पर से कहीं ज्यादा करोबार किया है। सिनेमा रन के कंप्लीट होने के बाद आमिर अपनी इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं लाने वाले, वह सीधे इसे यूट्यूब पर रिलीज करेंगे जहाँ एक सीमित शुल्क देकर सितारे जमीन पर को देखा जा सकेगा।

सितारे जमीन पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितारे जमीन पर ने 18वें दिन पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगभग 227 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अपने 15 दिनों पर इस फिल्म ने दुनिया भर में 214 करोड़ रुपए, तो वहीं 16 दिनों पर 217 करोड़ रुपए की कमाई करके 227 करोड़ तक यह पहुंच गई है।
वहीं आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने अपने 18 दिनों पर 58.70 करोड़ रुपए की कमाई करके वर्ल्डवाइड लगभग 129.64 करोड़ का आंकड़ा पार किया। सितारे जमीन पर ने आमिर खान की एक और फिल्म 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भारत नेट के कलेक्शन में भी पीछे छोड़ा है जिसका नाम है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इसका कलेक्शन था 142.70 करोड़ का।
Oscar movie Aamir Khan Sitare Zameen Par Aamir Khan sir
— Aamir khan (@AamirFan7862) July 6, 2025
Sitare Zameen Par movie badhiya hai Oscar mein jana chahie pic.twitter.com/U5X2YRHz4E
सितारे जमीन पर सुपरहिट की राह पर
सोर्सेज के मुताबिक सितारे जमीन पर का बजट 80 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। जब किसी फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए होता है तब उसे सुपरहिट की कैटेगरी में खुद को शामिल करने के लिए अपने बजट से लगभग 2 से 3 गुना कलेक्शन करना होगा। मान के चलें कि सितारे जमीन पर का बजट 80 करोड़ रुपए है तब इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 200 से 240 करोड़ तक होना चाहिए। भारत में इसने 100 करोड़ रुपए से अधिक कमाई करके हिट की कैटेगरी में खुद को शामिल कर लिया है।
160 करोड़ भारत नेट कलेक्शन करने के बाद यह आसानी से सुपरहिट फिल्म मानी जा सकती है। अगर इसे ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में खुद को शामिल करना है तब कम से कम 270 से 280 करोड़ तक भारत नेट कारोबार करना होगा। आमिर खान की दंगल फिल्म ने भारत में नेट कारोबार 380 करोड़ के करीब किया था और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। सितारे जमीन पर को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ब्लॉकबस्टर तो साबित होना थोड़ा मुश्किल है पर हाँ यह सुपरहिट तो रहने वाली है।
READ MORE
Neetu Singh Birthday 2025: नीतू सिंह ने प्यार के लिए कुर्बान किया करियर 8 साल में करियर की थी शुरुआत