आमिर खान बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल लेकर आने वाले है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली है।फिल्म का पहला गाना शूट कर लिया गया है और जल्द ही फिल्म रिलीज की जाएगी जानते है फिल्म से जुड़ी कुछ खास अपडेट।
पहला गाना हुआ शूट:
इस फिल्म को लेकर आए दिन कुछ न कुछ अपडेट आती रहती है जिससे दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है।खबरों के मुताबिक सितारे जमीन पर फिल्म का गाना आमिर खान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ शूट कर लिया है जिसे मुंबई के मारोल इलाके में शूट किया गया यह शूट पूरे पांच दिन तक चली।इस फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है।फिल्म के गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है जो पहले भी कई हिट गाने की कोरियोग्राफी कर चुके है।
आमिर खान और जेनेलिया की जोड़ी:
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की यह पहली फिल्म एक साथ होने वाली है दर्शक इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए उत्साहित है।जहां आमिर खान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं वहीं दूसरी तरफ जेनेलिया ने अपने भोलेपन और चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
अब इन दोनों का एक साथ होना इस फिल्म को खास बनाता है।साथ ही दर्शील सफारी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे जिन्होंने पिछली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में ईशान अवस्थी का किरदार निभाया था।
फिल्म में नया कॉन्सेप्ट:
सितारे जमीन पर इस बार एक नए संवेदनशील विषय के साथ दर्शकों के बीच आएगी जो दर्शकों के दिल को छू सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म ,’कॉम्पियोनेंस’ का रीमेक है।आमिर खान ने अपनी इस आगामी फिल्म को लेकर कहा था कि ‘तारे जमीन पर’ ने आपको रुलाया था ‘सितारे जमीन पर आपको हसाएंगी’।
आमिर खान हर बार एक जबरदस्त फिल्म के साथ वापसी करते है इससे पहले गजनी,दंगल,पी के और
3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म ला चुके है और इस बार दर्शकों को सितारे जमीन पर से भी बहुत उम्मीदें है।
कब होगी रिलीज:
रिपोर्ट्स की माने तो सितारे जमीन पर की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो पहले इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज करना था पर कुछ कारणवश फिल्म में देरी हो गई है और अब साल 2025 के मई के महीने में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। हालांकि अभी रिलीज डेट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
खो दी अपनी नेचुरल सुंदरता इन बॉलीवुड हसीनाओं ने प्लास्टिक सर्जरी से


