सोचिए जरा,एक नई दुल्हन एक छोटा सा घर और उस घर में छुपा है एक बहुत बड़ा राज़ जिसका पर्दाफाश होता है आधी रात को। ये वह समय होता है जब बाकी सब तो सो रहे होते हैं लेकिन कुछ ऐसा है जो जाग रहा होता है। सिर्फ आधी रात को जब आपको भूख लगती है और आपको इस बात का एहसास होता है कि अब आप एक नॉर्मल इंसान नहीं हो बल्कि कुछ और चल रहा है।ऐसी सिचुएशन में आप क्या करोगे?
आज जिस फिल्म का हम रिव्यु करने जा रहे हैं उस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी ही है। फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी दोनों एलिमेंट्स के साथ आगे बढ़ती है। उसके साथ आपको इस फिल्म में इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 19 मई 2024 को कैंन्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। उसके बाद 14 मार्च 2025 को ऑफीशियली इस फिल्म को UK में रिलीज किया गया और 16 मई 2025 को US में।

इस फिल्म मे मेन लीड कैरेक्टर के तौर पर राधिका आप्टे जैसी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेगी जो फिल्म में उमा का रोल प्ले कर रही है। उनके अपोजिट मेन लीड मेल कैरेक्टर के रोल में अशोक पाठक जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस फिल्म में गोपाल का रोल प्ले किया है।आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी।
सिस्टर मिडनाइट स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक नवविवाहित जोड़े के साथ होती है।आपको बता दें कि ये नव विवाहित महिला उमा नॉर्मल नहीं है इसके अंदरकुछ अबनॉर्मल चल रहा होता है जिसकी वजह से वो अपनी साथ के लोगों यहाँ तक कि अपनी पति के साथ भी इमोशनली अटैच नहीं हो पाती है।
शादी के बाद ये दोनों मुंबई जाकर एक स्लम में रहने लगते है जहाँ उमा से जुड़ा एक सच सामने आता है। उमा को आधी रात मे भूख लगती है और वह खुद एक क्रेचर बन जाती है जिसे सिर्फ जानवरों का खून चाहिए होता है। कहानी इस तरह से आगे बढ़ती है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि यह सब हो रहा है वह वास्तव में है या फिर सिर्फ उमा के दिमाग़ की उपज।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की कहानी भले ही यूनिक है जो आपको साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी भी प्रेजेंट करती है लेकिन उसके साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी भी बहुत बढ़िया देखने को मिलेगी। सिनेमैटोग्राफी बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगी जिसमें जिसमें हर एक सीन रंगीन होने के साथ साथ अव्यवस्थितदेखने को मिलता है और खूब सारे इमोशंस भी डाले गए है।
फिल्म के माईनस और प्लस पॉइंट्स:
अगर आपको एक ऐसी फिल्म की तलाश है जिसमें साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ खूब सारे कॉमेडी और इमोशंस को भी डाला गया हो तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी लेकिन अगर आप एक सीरियस ऑडीयंस है जिसे ब्लैक कॉमेडी में बिलकुल भी इंट्रेस्ट नहीं है तो ये फिल्म आपको बिलकुल भी पसंद नहीं आएगी।
निष्कर्ष:
एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 47 मिनट का समय देना होगा।इस फिल्म को imdb पर 6.5 स्टार की रेटिंग मिली है जो बहुत ज़्यादा अच्छी तो नहीं है लेकिन इसे कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा जा रहा है। ये फिल्म इंडिया में vod पर प्राइम वीडियो पर देखने के लिए अवेलेबल है।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Rishab Chadha Birthday 2025: 31वे जन्मदिन पर ऋषभ चड्ढा ला रहे माडर्न मजनू स्टेज शो फैंस के लिए तोहफा