Sinners Review Hindi:एक फिल्म जो देगी आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स का मजा, वन टाइम मस्ट वॉच फिल्म

Sinners Review Hindi

Sinners Review Hindi:18 अप्रैल 2025 को इंडियन थिएटर्स में रयान कूगलर के द्वारा निर्देशित फिल्म जिन्होंने इससे पहले ब्लैक पैंथर, रॉन्ग आंसर,लॉक्स,एंथम आदि जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है। इसकी कहानी हॉरर और एडवेंचर से भरपूर है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 17 मिनट के आसपास का है। सिंनर्स नाम की इस फिल्म को 9 करोड़ USD के बजट में बनाया गया है,जिसे रयान कूगलर के साथ प्रोड्यूस करने में ज़िंज़ी कूगलर,सेव ओहानिअन का भी समर्थन रहा है।

फिल्म का एग्जीक्यूशन बहुत ही बेहतरीन है जिसकी वजह से दर्शक इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि रिलीज होते ही सिंनर्स नाम की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 पॉइंट की रेटिंग मिली है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी।आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

सिंनर्स फिल्म स्टोरी:

हॉरर एडवेंचर से भरी इस फिल्म की कहानी की शुरुआत दो जुड़वा भाइयों से होती है जिनका नाम स्टेक और कॉर्न ब्रेड है।ये दोनों अपने होम टाउन से बहुत दूर अपना जीवन बिता रहे होते है लेकिन फिर कुछ ऐसी सिचुएशन क्रिएट हो जाती है कि यह लोग अपने घर वापस जाना चाहते हैं लेकिन जिस तरह की प्लानिंग के साथ ये कदम उठाया जाता है ठीक उसके विपरीत इनके जीवन में घटनाएं घटना शुरू हो जाती है जिससे इनका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है।

इन दोनों के जीवन में ऐसा क्या होता है कि इनका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है और नई नई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो थिएटर में अवेलेबल कर दी गई है। अगर आपने इससे पहले रिलीज हुई फिल्म वुल्फमैन देखि है तो इस फिल्म की कहानी भी आपको उससे मिलती-जुलती लगेगी जिसमें एक वैंपायर दिखाया गया है जिसकी वजह से काफी खून खराबा देखने को मिलेगा।

सिनर्स मूवी प्रोडक्शन क्वालिटी:

फिल्म की कहानी का एग्जीक्यूशन जिस तरह से किया गया है आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट फील करेंगे। इस फिल्म में कई जोनर एक साथ दिखाए गए है। फिल्म में हॉरर से भरपूर मेन कहानी के साथ साथ जिस तरह से लव एंगल को जोड़ा गया है यह बहुत ही इंटरेस्टिंग फिल्म बनकर तैयार हो जाती है। फिल्म के दो मुख्य कलाकार हेली स्टेनफेल्ड और माइकल भी जॉर्डन के बीच जिस तरह की केमिस्ट्री को दिखाया गया है आप इनके बहुत बड़े फैन बन जाएंगे। सभी कलाकारों ने एक्टिंग के मामले में अपना बेस्ट दिया है जिसे देखकर आपको शक होगा कि यह वास्तव में फिल्म चल रही है या एक रियल इंसिडेंट।

निष्कर्ष:

अगर आप बेस्ट फिल्म की तलाश में है जो आपके वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भर दे तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें हॉरर थ्रिलर लव रोमांस के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स मिलने वाले हैं। अभी ये फिल्म सिर्फ थिएटर्स में रिलीज की गई है वह भी हिंदी डब के साथ तो आप इस फिल्म को अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। जैसे ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

नेटफ्लिक्स की 5 दिल निचोड़ देने वाली वेब सिरीज़।

तलाक की भविष्यवाणी पर सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

khauf review:सीक्रेट गेम के लेखक की खौफनाक कहानी जानिए क्यों देखे यह सीरीज

Arshad warsi:बॉलीवुड के सर्किट यानि अरशद वारसी मनाने जा रहे है अपना 57वाँ जन्मदिन, इस मौके पर जानते है उनकी आगामी फिल्मों के बारे में

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now