Singham 3 NEW release date,दीपावली पर रिलीज़ होगी सिंघम

Singham 3 NEW release date

Singham 3 Postponed:सिंघम ३ में अर्जुन कपूर मेन विलन का किरदार निभाने जा रहे है इसकी खबर आधिकारिक रूप से कर दी गयी थी सिंघम ३ इस 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी पर इस फिल्म का कलाइमेक्स अभी पूरी तरह से शूट नहीं हुआ है यही वजह है के सिंघम अब पुष्पा २ के साथ कलैश नहीं करने वाली है इस फिल्म को पुष्पा के बाद ही रिलीज़ किया जायेगा कुछ हद तक ये ठीक भी हुआ वरना जब-जब दो बड़ी फिल्मे एक साथ सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है दोनों ही फिल्मो को कुछ हद तक नुकसान ही उठाना पड़ा है।सिंघम ३ की अभी शूटिंग चल रही है और इस पर बहुत काम करना अभी बाक़ी है यही वजह है में अब इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।

कब रिलीज़ होगी सिंघम ३

खबरों की अगर माने तो सिंघम ३ अब दिवाली पर रिलीज़ होती हुई दिखाई देगी पर सिंघम ३ वहा पर भी कुछ बड़ी फिल्मो के साथ क्लेश करती हुई नज़र आने वाली है वो फिल्म है कार्तिक आर्यन की भूल भुलय्या 3 जिसे अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे है। इसके साथ ही साउथ की एक बड़ी फिल्म राम चरण की गेम चेंजर भी इसी टाइम रिलीज़ होगी दो फिल्मो के साथ दिवाली के टाइम पर सिंघम ३ अब मुक़ाबला करती हुई नज़र आयेगी। सुनने में तो ये भी आरहा है के सूर्या अपनी फिल्म कंगुवा को बीच इसी डेट में रिलीज़ करने का प्लान कर रही है।

सिंघम ३ की अगर स्टार कॉस्ट की बात की जाये तो इसमें अजय देवगन के साथ ही हमें अक्षय कुमार,टाइगर श्रॉफ , रणवीर सिंह ,करीना कपूर दीपिका पादुकोण,अर्जुन कपूर ,और जैकी श्रॉफ नज़र आने वाले है।

पोस्टपोन होने से कितना फायदा मिलने वाला है सिंघम ३ को

अजय देवगन की फिल्म अगर पुष्पा के साथ रिलीज़ की जाती तो डेफिनेटली इस फिल्म को कुछ हद तक तो लॉस उठाना पड़ सकता था पर अब अगर सिंघम ३ को 15 अगस्त की जगह पर दीपावली पर रिलीज़ किया जाएगा तो इस फिल्म के लिये ये अच्छे संकेत है क्यों की पुष्पा २ का क्रेज साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी भी ज़बरदस्त क्रेज़ देखा जा रहा है अगर सिंघम और पुष्पा एक साथ रिलीज़ होती तो पुष्पा पर उतना असर दिखाई नहीं देता जितना की फर्क सिंघम पर पड़ता हिंदी बेल्ट में पुष्पा काफी स्क्रीन काउंट ले लेती और साउथ तो होता ही पुष्पा के पास सिंघम का पोस्टपोन होना सिंघम के लिए ही अच्छा है।

bhumi pednekar unheard stories

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts