Bigg Boss 19 में नज़र आ सकते है Sri Ramachandra बिगबॉस तेलुगु से बटोर चुके सुर्खियां

by Anam
Bigg Boss 19 में नज़र आ सकते है Sri Ramachandra बिगबॉस तेलुगु से बटोर चुके सुर्खियां

कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर लगातार नई अपडेट आ रही है। हाल ही में बिग बॉस 19 में सिंगर श्री रामचंद्र की एंट्री को लेकर भी खबरें आ रही हैं। श्री रामचंद्र इससे पहले बिग बॉस तेलुगू में भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। सलमान खान का लोकप्रिय शो बिगबॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है फैंस इस शो के कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है। बीते दिन बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की एंट्री की अटकलें लगाई जा रही थी उन्हें मेकर्स ने सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है। अब मशहूर सिंगर श्रीराम चंद्र को भी बिगबॉस 19 का ऑफर मिला है।

श्रीराम चंद्र को मिला बिगबॉस 19 का ऑफर:

जहां एक तरफ बिगबॉस 19 के लिए रीम शेख,धीरज धूपर और करण सिंह ग्रोवर जैसे सिलेब्स को अप्रोच किया गया है वहीं अब इस लिस्ट में सिंगर श्री राम चंद्र का नाम भी शामिल हो गया है। Biggboss.tazakhabar फैन पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि “इंडियन आइडल, बिगबॉस तेलुगु और झलक दिखलाजा जैसे कई रियलिटी शो में भाग लेने के लिए जाने जाने वाले गायक श्रीराम चंद्र आगामी सीजन बिग बॉस 19 के लिए नामों में शामिल हैं”। साथ ही बताया गया है कि श्रीराम चंद्र ने बिगबॉस तेलुगु के 5वे सीजन में फाइनल तक एक यादगार सफर तय किया और खूब प्रशंसा हासिल की।

श्रीराम चंद्र कौन है:

तमिल परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्रीराम चंद्र एक गायक और अभिनेता है जिनका पूरा नाम श्रीराम चंद्र मुरलीधरन है। वह अपनी जबरदस्त मधुर आवाज के लिए जाने जाते है। श्रीराम चंद्र ने इंडियन आइडल सीजन 5 में जीत हासिल की थी जिसके बाद से उन्हें एक नई पहचान मिली। इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है जिसमें यह जवानी है दीवानी फिल्म का गाना सुभानल्लाह और बलम पिचकारी, चंदू चैंपियन का सरफिरा और खिलाड़ी 786 का बलमा जैसे कई गाने शामिल है।

और भी कई कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल:

बिगबॉस 19 का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे है मेकर्स इस सीजन को पिछले सीजन से कई ज्यादा मनोरंजक बनाना चाहते है। इसके लिए कई जाने माने चेहरों को इस सीजन के लिए अप्रोच भी किया गया जिसमें खुशी मुखर्जी, रीम शेख,धीरज धूपर, हुनर हाली और लता सब्रवाल शामिल है। हालांकि अभी इन किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Amal Malik Anu Malik Relationship: अमाल मलिक का अनु मलिक के साथ रिश्ता,खुलासे और सच्चाई

Kota Shrinivasa Rao Died: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

San rechal Gandhi की मौत से एंटरटेनमेंट जगत में पसरा सन्नाटा

B.Saroja Devi का हुआ निधन, 200 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts