2019 में रिलीज़ हुई तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म “सिंधुबाध”, जिसमें हमें विजय सेतुपति और अंजलि मुख्य भूमिका में देखने को मिलते हैं। ‘एस. यू. अरुण कुमार’ ने कहानी को लिखा है और इन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। 2 घंटे 13 मिनट की इस फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी पर सिंधुबाध को रिलीज़ किया गया है।
सिंधुबाध हिंदी ओटीटी रिलीजिंग प्लेटफॉर्म
विजय सेतुपति की सिंधुबाध को 28 दिसंबर 2020 से ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ पर प्रीमियर किया गया था। जिन लोगों ने इसे टीवी पर मिस कर दिया, अब वह इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। सिंधुबाध को आप ‘जियोहॉटस्टार’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकेंगे। आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को 5.2 की रेटिंग मिली है।
कैसी है सिंधुबाध
फिल्म की कहानी थिरु के इर्द-गिर्द घूमती है। थिरु के किरदार में हमें विजय सेतुपति दिखाई देते हैं। थिरु चोरी करने में माहिर है, पर यह गरीबों के घर कभी चोरी न करके सिर्फ अमीरों को अपना टारगेट बनाता है, वो भी इसलिए क्योंकि इसे अपना घर बचाना है। थिरु को सुनने में समस्या है, जिसके कारण उसे कम सुनाई देता है। इस वजह से वह अक्सर बहुत तेज आवाज में बात करता है।
अंजलि, जो कि वेनबा के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जब यह थिरु की ज़िंदगी में आती है, तब थिरु की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। यह फिल्म एक ड्रामा एक्शन जोन की है।
फिल्म में ट्विस्ट वहां पर देखने को मिलता है, जब वेनबा अपने घर के लिए निकलती है, पर पहुंचती नहीं है। अब वेनबा कहां गायब हो जाती है, यह सब कुछ आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। पूरी फिल्म चोरी, डकैती, चमड़े के व्यापार के चारों ओर घूमती दिखाई देती है।
बहुत सी चीजों को अलग-अलग तरह से कई बार दिखाने की वजह से कहानी थोड़ी कमजोर सी लगने लग जाती है।
अगर आप विजय सेतुपति की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बार देखने लायक हो सकती है। यह एक औसत कैटेगरी में आती है, इसलिए इसे देखते समय बहुत अधिक अपेक्षा न रखें।
आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध करा दी गई है, जहां आप इसे आसानी से देख सकते हैं।
READ MORE


