Sikander Trailer: अब चलेगा सिकंदर का जादू, दबंग का जलवा होगा फीका।

Sikander salman khan trailer breakdown in hindi

साल 2023 में आई फिल्म टाइगर 3, सलमान खान की आखिरी फिल्म थी, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, इसके बाद भी सलमान खान कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन सिर्फ कैमियो रोल में। इनमें सिंघम अगेन और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं।

साथ ही, हाल के समय की बात करें, तो वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में भी सलमान खान ने एक छोटा-सा गेस्ट अपीयरेंस दिया है। लेकिन अभी-अभी एक धमाकेदार खबर सामने आई है, क्योंकि 28 दिसंबर 2024 को सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं, क्या है फिल्म की कहानी और कब होगी फिल्म की रिलीज डेट और दिन।

क्या होगी फिल्म की कहानी

फिल्म की पहली झलक और इसका पहला ट्रेलर अभी-अभी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सलमान खान एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। जो कि उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है। जिस तरह से ट्रेलर में दिखाए गए सीन को दर्शाया गया है, उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान की यह फिल्म एनिमल से भी ज्यादा ब्रूटल और खतरनाक होने वाली है।

फिल्म रिलीज डेट और दिन

सलमान खान ने इस नए साल पर अपने फैंस को फिल्म सिकंदर के रूप में एक धमाकेदार तोहफा दिया है। जिसका पहला ट्रेलर अभी लाइव कर दिया गया है। हालांकि, इस ट्रेलर को पहले 27 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, परंतु हमारे पूर्व प्राइम मिनिस्टर श्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण, इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। बात करें इसकी रिलीज डेट की, तो फिल्म सिकंदर को साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। क्योंकि सलमान खान की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखें, तो जिन-जिन फिल्मों को ईद पर रिलीज किया गया, उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसे देखते हुए मेकर्स ने सिकंदर को भी ईद पर रिलीज करने का मन बनाया है।

2025 में सलमान खान की आने वाली फिल्में

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार, यानी साल 2025 में, सलमान खान का कब्जा रहेगा। क्योंकि एक या दो नहीं, सलमान की दो नई फिल्में देखने को मिलेंगी। जिनमें सिकंदर और किक 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।

2026 में सलमान की आने वाली फिल्में

जिस तरह से 2025 में सलमान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे, ठीक उसी तरह 2026 में भी अपनी दो बड़ी मजबूत फिल्मों के साथ नजर आएंगे। जिनमें टाइगर वर्सेज पठान और द बुल जैसी फिल्में शामिल हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Smile Man Tamil Movie Review: तमिल सिनेमा की नई मर्डर मिस्ट्री कौन है आखिर साइको किलर ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment