2025 में सलमान खान की रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म, सिकंदर जिसकी रिलीज में तो अभी लगभग 1 महीने का टाइम है लेकिन इसके फर्स्ट सॉन्ग ने रिलीज होते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के बजरंगी भाईजान जो इस आने वाली फिल्म में सिकंदर के रोल में नजर आएंगे जिनका साथ निभाने के लिए रश्मिका मंदाना जैसी बेस्ट एक्ट्रेस मुख्य कलाकारों में देखने को मिलेंगी।
#ZohraJabeen out nowhttps://t.co/hoMBsR5ObF
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 4, 2025
#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss
@iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @TheFarahKhan @SameerAnjaan #DanishSabri @AzizNakash @DevNegiLive @mellowdofficial @NGEMovies @ZeeMusicCompany @PenMovies… pic.twitter.com/yUdcoPdP7D
सिकंदर कास्ट टीम:
फिल्म को डायरेक्शन दिया है ए. आर. मुर्गादौस ने इनके द्वारा ही फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में सलमान खान और रश्मिका मंडाना के अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक पाटिल बब्बर, अंजनी धवन,शर्मन जोशी, सत्यराज, नवाब शाह,चैतन्या चौधरी,अरविंद कुमार उपाध्याय आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
सिकंदर स्टोरी:
सलमान खान की ज्यादातर पिछली फिल्मों की तरह आने वाली यह फिल्म भी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है जिसमें आपको एक ऐसे युवा के रोल में सलमान खान देखने को मिलेंगे जो समाज में फैले भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए सामने आता है। चुनौतियों का सामना करते हुए उन आम लोगों की मदद करता है जिनके साथ अन्याय हुआ है और वह लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।फिल्म में आपको बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जो एक्शन प्रेमियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है।
ज़ोहरा जबी सॉन्ग 4 रिकॉर्ड :
4 मार्च 2025 को अपकमिंग फिल्म सिकंदर का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है जिसका टाइटल है जोहरा जबी, इस सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही फैन्स का दिल जीत लिया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री के साथ गाने के बोल और रश्मिका के ठुमके इतने ज़्यादा कातिलाना हैं कि दर्शकों को हिला कर रख दिया है।इस गाने ने रिलीज़ होते ही 20 घंटे के अंदर 4 रिकॉर्ड बना दिए हैं। आइये जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में –
1- रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूज:
सलमान खान के इस गाने ने रिलीज होते ही व्यूज के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।ज़ोहरा जबी सॉन्ग को रिलीज हुए सिर्फ 20 घंटे ही हुए हैं जिसमें इसने 1.7 करोड़ व्यूज यू ट्यूब पर हासिल कर लिए हैं।ये खुद में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं जिससे ये पता चलता हैं कि फैन्स भाई जान के स्वागत के लिए माहौल तैयार कर चुके हैं।
2- लाइक्स की हुई बारिश:
गाने के व्यूज के साथ साथ गाने को लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है जिसके चलते महज़ 20 घंटे में इस गाने को 322K लाइक्स आगये हैं।लोगों ने न सिर्फ गाने को दिल्ली कर उसके व्यूज बढ़ाये हैं बल्कि गाने को पसंद भी किया है। जिस तरह से गाने को लोग लाइक कर रहे हैं उसे पता लग रहा है कि यह सॉन्ग चार्टबस्टर होने वाला है।
3- कमैंट्स की लगी लाइन:
सलमान खान के इस सॉन्ग के आते ही लोगों ने कमेंट्स की बारिश शुरू कर दी है। गाने में क्या अच्छा था, क्या बहुत अच्छा था और क्या सीटी मार था यह सब कुछ फैंस कमेंट्स कर करके लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। सलमान और रश्मिका की एक साथ केमिस्ट्री उनके बीच का बॉन्ड लोगों को कैसा लगा इसके लिए लोगों ने कमेंट्स की बारिश करके बताया है।
4- यूट्यूब पर ट्रेडिंग सॉन्ग:
जोहरा जबीं सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग सोंग्स में से एक बन गया है। सलमान खान और रश्मिका मंडाना का यह सॉन्ग लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया है कि 20 घंटे के अंदर इसे देखने के नए रिकॉर्ड दर्शकों के द्वारा बनाये गए है। रिलीज होने के बाद यह सॉन्ग इतना ज्यादा देखा गया है कि यूट्यूब पर टॉप 5 ट्रेंडिंग सॉन्ग्स में से एक बन गया है ज़ोहरा जबी सॉन्ग।
READ MORE
सलमान का डबल रोल जुड़वाँ के 27 साल बाद क्या सिकंदर मे फिर से दिखेगा
Sikander:क्या सलमान की फिल्म सिकंदर साउथ की इस फिल्म का रीमेक है?