Sikandar movie a remake of South film:शनिवार 28 दिसंबर 2024 को ‘सलमान खान‘ की फिल्म ‘सिकंदर‘ का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया।
जिसे देखने के बाद दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। क्योंकि काफी समय से सलमान अपनी दबंग जैसी पुरानी फिल्मों का ही रीमेक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस बार इन्होंने अपनी फिल्मों से हटकर एक अलग कहानी को चुना।
सलमान की आने वाली इस फिल्म से लोगों को इसलिए भी ज्यादा उम्मीदें हैं, क्योंकि सिकंदर का डायरेक्शन ‘एआर मुरुगादॉस’ कर रहे हैं। जिन्होंने इससे पहले साल 2008 में आई ‘आमिर खान’ की फिल्म, ‘गजनी’ का भी निर्देशन किया था।
जोकी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में हिस्सा लेने वाली पहली फिल्म बनी। पर जैसा कि आप जानते हैं सलमान खान की नई फिल्म आए और कोई कंट्रोवर्सी ना खड़ी हो,ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
जिसे देखते हुए खबर निकलकर सामने आई, सिकंदर भी साउथ फिल्म का रीमेक है।आईए जानते हैं क्या है: खबर की सच्चाई हमारे इस आर्टिकल में।
क्या फ़िल्म सिकंदर साउथ का रीमेक है-
आज 31 दिसंबर की सुबह से ही सोशल मीडिया पर अचानक से डिबेट शुरू हो गई,जो कि सलमान की फिल्म सिकंदर को लेकर है। जहां एक तरफ सलमान के हेटर्स तो दूसरी ओर प्रशंसक हैं।
सबकी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया है जिसमें हेटर्स का मानना है कि यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘थलापति विजय’ की 2018 में आई फिल्म ‘सरकार’ का रीमेक है। तो वहीं सलमान के प्रशंसक ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते।
एआर मुरुगादॉस की प्रतिक्रिया-
सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस से सिकंदर और सरकार के रिमेक होने पर जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने काफी साफ शब्दों में जताया। सिकंदर और मास्टर फिल्म में कोई भी समानता नहीं है।
क्योंकि थालापति विजय स्टारर फिल्म सरकार एक पॉलीटिकल कहानी पर बनी फिल्म है,वहीं दूसरी तरफ सिकंदर एक मास मसाला एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।
सिकंदर कास्ट और रिलीज डेट-
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर में उनके साथ-साथ और भी बहुत सारे कलाकार मौजूद है जिनमें रश्मिका मंदाना,काजल अग्रवाल , सत्यराज , शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर शामिल हैं। सिकंदर फिल्म को आने वाली ईद के मौके पर यानी 2025 के मार्च मंथ में रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE
Thukra ke mera pyaar:कौन है असली विलेन कहानी में छुपा है बड़ा राज!जानीये ?
2025 में आने वाली ये 25 फिल्मे क्या करेगी बॉक्स ऑफिस धमाका या होगी फेल जानिये
2025 में ओटीटी पर देखने को मिलेगी ये धुवादार पंजाबी फिल्मे जानिए पूरी लिस्ट