sidharth malhotra and kiara advani holiday picture:माँ बनने की खबर देने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबी छुट्टियाँ बिताने यूरोप की ओर निकल गए हैं। अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर खबर नहीं है कि दोनों ऑस्ट्रेलिया में घूमने गए हैं या स्विट्ज़रलैंड में, पर तस्वीरें देखकर संभावना यह कोई यूरोपियन देश ही हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी स्टोरी।
वैसे तो मीडिया में उड़ती-उड़ती खबरें दिसंबर 2024 में ही चलने लगी थीं कि कियारा माँ बनने वाली हैं पर आधिकारिक तौर पर इसकी खबर 3 जनवरी 2025 को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दी गई कि कियारा माँ बनने वाली हैं। यह खबर सुनकर कियारा और सिद्धार्थ के फैंस में खुशी की लहर सी दौड़ गई। कियारा अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर इतनी चिंतित थीं कि उन्होंने इन नौ महीनों के दौरान किसी भी फिल्म की शूटिंग न करने का निर्णय लिया है।
मैडॉक फिल्म्स की “शक्ति शालिनी” हॉरर कॉमेडी फिल्म जो इसी साल के अंत में रिलीज़ होने वाली थी कियारा के मना करने के बाद शक्ति शालिनी की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया जो कि जून में शुरू होने वाली थी। कियारा अभी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सैर के लिए निकल गई हैं। इन्होंने जिस तरह से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किए उन्हें देखकर तो ऐसा लगता है कि यह दोनों कपल काफी खुश हैं और दो से तीन होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
फोटो में कियारा के चेहरे पर काफी ग्लो नज़र आ रहा है, जो कि अक्सर प्रेगनेंसी में महिलाओं के चेहरे पर देखा जाता है।

PIC CREDIT INSTAGRAM
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कियारा 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली हैं। यहाँ पर पूरी दुनिया से बड़े-बड़े और मशहूर हस्तियाँ शामिल होती दिखाई देंगी। कियारा की फिल्म “वॉर 2” जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के मेन लीड में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर देखने को मिलेंगे। “वॉर 2” की रिलीज़ डेट की बात की जाए तो संभावना है इसे 15 अगस्त 2025 में रिलीज़ किया जाए।
अंतिम बार कियारा राम चरण के साथ तेलुगु फिल्म “गेम चेंजर” में दिखाई दी थीं पर दुर्भाग्यवश यह बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन न कर सकी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा के बीच प्यार की शुरुआत कहाँ से हुई
सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने अपनी शादी 7 फरवरी 2023 को की थी, पर इनके प्यार की शुरुआत हुई थी “शेरशाह” की शूटिंग के दौरान 2019 में। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में नज़दीकियाँ बढ़ती गईं और कुछ समय के बाद दोनों कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया। कियारा का जन्म मुंबई में हुआ तो वहीं सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं।
कियारा के बॉलीवुड जर्नी पर अगर नज़र डालें तो इन्होंने अभी तक टोटल पाँच हिट फिल्में दी हैं भूल भुलैया 2, कबीर सिंह, शेरशाह, गुड न्यूज़, जुगजुग जीयो।
वहीं अगर सिद्धार्थ की बात करें, तो ये कियारा से एक फिल्म पीछे हैं। अभी तक सिद्धार्थ की सिर्फ़ चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, इनमें हैं स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, शेरशाह, कपूर एंड संस और मिशन मजनू।
हंसी तो फंसी, इत्तेफाक, एक विलेन जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
RAED MORE