जोया अख्तर की गली बॉयज, बंटी और बबली 2, गहराइयां और खो गए हम कहां के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी का इंस्टाग्राम पर डाला गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही देखते मिलियन्स में व्यूज मिले हैं। साथ ही कमेंट्स और लाइक्स की बौछार सी आ गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 मिलियन से ज्यादा है।
आपको बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 1 अगस्त 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनाई गई इस फिल्म को डायरेक्ट किया है शाजिया इकबाल ने। सिद्धांत के साथ यहां तृप्ति डिमरी फीमेल कैरेक्टर में दिखाई देंगी। आइए जानते हैं, कौन-सा है वह वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी वायरल वीडियो
सिद्धांत चतुर्वेदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां से बालों में चंपी करवाते दिखाई दे रहे हैं। सिद्धांत जब अपनी मां से तेल के बारे में पूछते हैं, तब उनकी मां बताती हैं कि इसमें काली मिर्च, राइस, मेथी दाना, अरंडी का तेल, ऑलिव ऑयल, तिल, नारियल, जटामांसी, लौंग, कॉफी, करी पत्ता, एलोवेरा, अदरक, अलसी का तेल, और जिंजर शामिल हैं। सिद्धांत तभी हंसते हुए बोलते हैं,
“क्या पूरी किराना दुकान डाल दी”इसके बाद सिद्धांत की मां उनकी दाढ़ी में भी तेल लगाती हैं और कहती हैं कि इस तेल को लगाने से दाढ़ी मुलायम हो जाएगी। सिद्धांत की मां उन्हें आंवला, करी पत्ता, हल्दी, और गिलोय का मिक्स जूस भी पिलाती हैं। इस ड्रिंक से बालों और स्किन को बहुत फायदा मिलता है।
सिद्धांत की मां का हेयर ऑयल फॉर्मूला
पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह बात अच्छे से जानती है कि सिद्धांत के घने बाल भी उनकी पर्सनैलिटी को और बेहतर बनाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनता है यह तेल। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई लें और उसमें एक कप अरंडी का तेल, ऑलिव ऑयल, और नारियल का तेल डालें।
तेल में उबाल आने दें। बाद में इसमें कुटी हुई अदरक, काली मिर्च, एलोवेरा, लौंग, कॉफी, जटामांसी, अलसी के बीज, मेथी, और चावल डालें। इन सबको 10 से 15 मिनट तक पकाएं। जब तेल काले रंग का हो जाए तब इसे ठंडा करके छान लें और किसी बोतल में रख लें।
किस तरह इस्तेमाल किया जाता है यह तेल
हफ्ते में एक बार इस तेल से बालों में 10 मिनट तक चंपी करें। यह आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उनमें शाइनिंग भी लाता है। नियमित रूप से इस तेल की मसाज से आपके बाल काले, घने, और मजबूत बने रहेंगे।
READ MORE