आज कल यूट्यूबर अपनी क्रिएटिव आइडिया से मिलियन में सबस्क्राइबर पाए हुए है जिनसे उन्हें अच्छे खासे व्यूज आते है और अर्निंग होती है।कई सारी महिलाएं भी घर बैठे यूट्यूब चैनल चला रही है।आज हम बात करेंगे यूट्यूबर और एक्ट्रेस श्वेता महादिक के बारे में।
अपनी क्रिएटिविटी से बनाई नई पहचान:
श्वेता महादिक के पिता का नाम दिलीप महादिक और माता का नाम मनीषा महादिक है।उनके पति प्रसाद भिंडी फोटोग्राफी के निर्देशक है वहीं उनका एक प्यारा सा बेटा अबीर महादिक है।श्वेता ने टीवी शोज में काम किया है जिसमें सुजाता: एक स्त्री का समर्पण शामिल है।

पर इन्हें असली पहचान उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जहां वह एक से बढ़ कर एक डीआईवाई और क्राफ्ट बनाती है।श्वेता के अंदर एक खासियत है वह महंगी सी महंगी ब्रांडेड चीजें बहुत कम पैसों में घर पर ही बना कर दिखाती है उसमें बैग्स,ड्रेस,होम डेकोर आदि शामिल है।
मिलियन में व्यूज:
श्वेता की वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आती है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर्स है और वह अब तक 2518 विडियोज अपलोड कर चुकी है इसके अलावा बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो उनके यूट्यूब चैनल का नाम श्वेता महादिक ही है और उनके अब तक 1.54 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है और अब तक वह 446 वीडियो डाल चुकी है।इन सभी वीडियो में श्वेता ने अपनी क्रिएटिविटी से नई नई चीजें बनाई है और इन विडियोज पर खूब व्यूज आते है।

श्वेता ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत फरवरी 2015 में की थी और उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक लगभग 783.9 मिलियन व्यूज आ चुके है।
कैसी है यूट्यूब अर्निंग:
वैसे तो श्वेता ने अपनी क्रिएटिविटी को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए यूट्यूब को चुना था पर जिस तरह से उनके चैनल पर बेहतरीन और वैल्यूएबल विडियोज अपलोड की जाते है उसे देख कर काफी संख्या में उनके सबस्क्राइबर में बढ़ोतरी हुई है साथ ही उनके चैनल पर व्यूज भी अच्छे आते है।
जिससे उन्हें काफी अच्छी अर्निंग होती है। viewstats के अनुसार श्वेता अपने यूट्यूब चैनल से महीने में लगभग 80 हजार से 3 लाख 20 हजार रुपए कमाती है।इसके अलावा वह ब्रांड कोलैबोरेशन से भी अच्छी कमाई कर लेती है। वहीं इनकी नेटवर्थ अनुमानित तौर पर 10 से 12 करोड़ बताई जाती है।
READ MORE







