shraddha kapoor new movie stree 3 chalbaaz nagin:श्रद्धा कपूर पर हुई फिल्मो की बारिश एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 फिल्मो मे दिखाएंगी जलवा
बॉलीवुड की खूबसूरत और प्यारी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बीते दिनों अपनी फ़िल्म स्त्री 2 को लेकर काफ़ी चर्चाओ मे रहीं और अब जल्द ही अपनी आने वाली फिल्मो के साथ एक बार फिर फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली हैं।फैंस यह जानने के लिए काफ़ी उत्सुक हैं की श्रद्धा अब कौनसी मूवी लेकर आ रहीं हैं तो चलिए जानते हैं आने वाले समय मे श्रद्धा कपूर किन किन फिल्मो मे नज़र आने वाली हैं।
स्त्री 3 –
15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों मे आयी फ़िल्म स्त्री 2 ने बवाल मचा दिया फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव नज़र आये थे इस फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और अब दर्शक स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मेडॉक्स फिल्म्स प्रोडक्शन ने स्त्री 3 की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी हैं जो 13 अगस्त 2027 को सीनेमाघरों मे आएंगी और एक बार फिर श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरते नजर आएँगी।
PIC CREDIT X
चालबाज़ इन लंदन –
पंकज प्राशर द्वारा निर्देशित चालबाज़ इन लंदन मे श्रद्धा कपूर नज़र आएँगी यह फ़िल्म 1989 मे आयी चालबाज़ का सिक्वल बताया जा रहा जिसमे श्री देवी ने डबल रोल किया था और उनके साथ मुख्य भूमिका मे अनिल कपूर नज़र आये थे
और वैसे ही श्रद्धा कपूर भी चालबाज़ इन लंदन मे डबल रोल मे नज़र आएंगी जिसे सुनकर दर्शक काफ़ी ज़ादा उत्सुक हैं फ़िल्म की कहानी और रिलीज़ डेट के बारे मे अभी कुछ बताया नहीं गया हैं फिलहाल श्रद्धा कपूर के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
PIC CREDIT X
नागिन –
अभी तक श्रद्धा को अपने स्त्री और स्त्री 2 पिशाचनी के रूप मे देखा था और बहुत जल्द श्रद्धा नागिन के रूप मे नज़र आएंगी, कुछ रिपोर्ट्स के द्वारा यह बताया गया है कि श्रद्धा कपूर ने नागिन फिल्म साइन की है जिसमें वह नागिन का किरदार निभाते नजर आने वाली है
इस फ़िल्म के प्रोडूसर निखिल द्विवेदी है, एक इंटरव्यू के दौरान निखिल द्विवेदी ने बताया की फिल्म के स्क्रिप्ट बनाने में 3 साल लग गए और फाइनली अब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है और यह फिल्म पुरानी फिल्मों से अलग नए कॉन्सेप्ट पर बनाई जाएगी इस फ़िल्म को लेकर श्रद्धा कपूर भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
श्रद्धा ने अपने फैंस को कुछ इशारे दिए
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को आने वाली फिल्मों के लिए कुछ इशारे दिए वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपने फैंस से बहुत सारी बातें करना चाहती हैं पर वह अपने आप को कंट्रोल कर रही थी
उन्होंने बस इतना ही बताया कि वह दो-तीन फिल्में साइन कर चुकी है, श्रद्धा ने फिल्मों के नाम एक्सपोज नहीं किये पर यह अंदाज लगाए जा रहे हैं कि शायद श्रद्धा चालबाज इन लंदन और नागिन की बात कर रही थी अब यह तो आगे आने वाले समय मे ही कन्फर्म होगा कि श्रद्धा कौन-कौन सी फिल्मों में दिखने वाली है।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार के धवल ठाकुर का है आज जन्मदिन होगा जमकर सेलिब्रेशन