“शोशाना” फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है,जिसमें आपको इतिहास के

Shoshana English Movie Hindi Review

Shoshana English Movie Hindi Review : “शोशाना” फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है,जिसमें आपको इतिहास के साथ खूब सारे थ्रीलिंग सीन्स और एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गयी है।इस फिल्म का प्रीमियर 8 सितम्बर 2023 में tiff (टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में किया गया था।

उसके बाद 23 फरवरी 2024 को ये फिल्म UK में रिलीज कर दी गयी थी,और अब इस इंग्लिश फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सभी लैंग्वेज में देख सकते है।ये शो आपको बुक माय शो पर vod पर मिल जायेगा। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन मेन करैक्टर्स की लाइफ पर बेस्ड है।

क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में आपको फिलिस्तीन और अरब देशों के बीच का झगड़ा देखने को मिलेगा। किस तरह अंग्रेजो का इंटरफेयर होता था झगड़ो को सुलझाने में। इसके साथ ही ब्रिटिश आर्मी का काम ये भी था कि झगड़ो और युद्ध के लिए चल रही प्लानिंग के बारे में पता लगा कर उन्हें पहले ही विफल कर देना, ताकि एक भयानक और रौद्र युद्ध से बचा जा सके।

हिस्ट्री और अफेक्शन, एक साथ –
ये थी फिल्म की हिस्ट्री से रिलीटेड कहानी इसके साथ ही आपको इस फिल्म में एक खूबसूरत प्रेमकहानी दिखाई गयी है। फिलिस्तीन में ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर थॉमस विलकिन (दोघलास बूथ) अपने मिशन पर आता है जहाँ उसका सामना शोशाना बोरोचोव (इरीना) से होता है।

जो फिलिस्तिन के चीफ लोगों में से एक की बेटी होती है। अब इन दोनों विरोधाभास वाले जोड़े के बीच जिस तरह प्यार का खुमार चढ़ता है, दोनों छुप छुप कर युद्ध और बम के गोलों के बीच एक दूसरे से मिलते है, इससे कहानी बहुत ज्यादा इंगेजिंग हो जाती है।

फिल्म का प्रोडक्शन –
फिल्म की प्रोडक्शन बेस्ट है जिस तरह से सीन्स को फिल्माया गया है आपको फिल्म देखने में मजा आने वाला है। कहानी को समझने के लिए दिमाग लगाना पड़ेगा सिर्फ फन टू वॉच के परपज से इस फिल्म को न देखें। फिल्म में आपको पुराने समय की टाइमलाइन देखने को मिलेगी।1930-1940 के दशक में कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है।

फिल्म के प्लस पॉइंट –
इस फिल्म को आप अगर एक अच्छी कहानी के लिए देखेंगे तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है लेकिन अगर आपको खूब सारा एक्शन थ्रीलर देखना पसंद है तो इसमें आपको वो नहीं मिलेगा। फिल्म में बॉम्ब ब्लास्ट के सीन्स, कुछ मार पीट दिखाई गयी है। कहानी पर पूरी तरह से फोकस किया गया है।

करैक्टर के बीच की केमिस्ट्री परफेक्ट तरीके से दिखाई गयी है। आप करैक्टर्स से इंगेज होने वाले है, जैसे शोशाना और थॉमस विलकिन की कहानी आगे बढ़ती है आप उनके करैक्टर को बिलकुल जीवंत महसूस करेंगे।

Shoshana English Movie Hindi Review

PIC CREDIT X

फिल्म के माईनस पॉइंट –
फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे का है जिसमें आपको कुछ सीन्स ज्यादा खींचे गए फील होंगे। उन सीन्स को थोड़ा छोटा किया जा सकता था। साथ ही एक दो सीन्स आपको मर्डर वाले देखने को मिलेंगे जो थ्रीलिंग है, और कुछ एडल्ट सीन्स भी है जिनकी वजह से आप इस फिल्म को बच्चों और फैमिली के साथ न देखें।

निष्कर्ष :
एक अच्छी कहानी और एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है, जिसमें आपको महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारी के साथ खूब सारा अफेक्शन , इमोशन, थ्रीलर और थोड़ा बहुत एक्शन देखने को मिले तो आप इस फिल्म को देख सकते है।IMDB पर इस फिल्म की रेटिंग है 6.3* और मेरी तरह से 6.5* की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment