Never Let Go movie review in hindi:हॉलीवुड की तरफ से 20 सितंबर को एक नई हॉरर डार्क फैंटसी फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘नेवर लेट गो’ है।फिल्म की लेंथ 1 घंटा 42 मिनट की है। बात करें फिल्म के बजट की तो यह 20 मिलियन डॉलर है जोकी ‘लायन गेट’ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई है।
फिल्म का निर्देशन ‘अलेक्जेंड्रें अजा’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘द हिल हैव आई‘ और ‘पिराना 3D’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। फिल्म के मेन लीड रोल में हमे ‘हेली बेरी’ अपने दो बच्चो ‘सैमुअल’ (एंथोनी बी) और जेनकिंस’ (पारसी डग्स) के साथ नज़र आती हैं।
कहानी-
फिल्म की स्टोरी हमें ऐसे क्रिएचर की दिखाई जाती है जो की दुनिया को खत्म कर चुका है जिससे छुपते छुपाते बेरी फैमिली जंगलों में सर्वाइव कर रही होती है इन्हे गॉड की तरफ से एक वरदान मिला होता है जिसके अनुसार जब तक वो फैमिली अपने घर के अंदर रहेगी तब तक वे सुरक्षित रहेंगे।
लेकिन एक दिन उनका बेटा सैमुअल शैतान के होने पर अपनी मां से सवाल करता है और झगड़ा करके घर से बाहर चला जाता है क्युकी उसे लगता है की इसकी मां जंगल में अकेले रहने के कारण पागल हो गई है और ये शैतान सिर्फ इसके मन का वहम है,जिसके बाद आपको देखने को मिलता है मौत का तांडव जोकि टेंशन का माहौल क्रिएट करने में सफल होता है।
फिल्म आपको डराती है लेकिन कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट देखने को नही मिलता । फिल्म के मेकर्स कंज्यूरिंग और द गृज वाला इंटेंस लेवल का डर क्रिएट कर पाने में नाकामयाब रहे। हालाकि कई बार ऐसे सीन भी आते हैं जोकि गुस्बम्स मोमेंट क्रिएट करने की कोशिश करते दिखते है पर कमज़ोर स्टोरी लाइन होने के कारण यह भी काम नही आते।
फिल्म में दोनो बच्चो की एक्टिंग लाजवाब है,खासकर हेलीबेरी के बेटे जिंकिस का शैतान के साथ एक ‘फेस ऑफ़ सीकुएनस’ है जोकि काफी उम्दा है। फिलहाल यह फिल्म सिर्फ थिएटर में रिलीज की गई है लेकिन अक्टूबर मंथ के एंड में आप इसे लायन गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकेंगे।
PIC CREDIT IMDB
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म लायन गेट प्रोडक्शन में बनी है जिसके कारण इसमें दिखाया गया जंगल स्टूडियो जैसा फील होता है।बात करें कैमरा एंगल्स की तो इनमे काफी एफर्ट डाला गया है जोकि डार्क माहौल को अच्छे से रिप्रेजेंट करता है।
खामियां-
फिल्म की स्टोरीलाइन काफी कमज़ोर है जिसके कारण इंटेंस हॉरर माहौल क्रिएट कर पाने में यह नाकामियाब रहती है।कहानी में किरियेचर को भी अच्छी तरह से नही दिखाया गया है जोकि फिल्म के लिए एक बड़ा ड्रॉबैक साबित होता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप लाइट हॉरर कैटेगरी की फिल्मे देखना पसंद करते हैं जिसमे ज्यादा खून खराबा भूत चुड़ैल देखने से करते हैं परहेज़ तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं।हालाकि आप इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें नही लगा सकते।
क्योंकि फिल्म न ही ज्यादा हॉरर है और न ही उस लेवल का बिल्ड अप कहानी में नजर आता है जोकि दर्शकों की चीखे निकाल दे। बात करे ऑडियंस रेटिंग की तो यह पूरी तरह से साफ सुथरी फिल्म है जिसमे किसी भी प्रकार का एडल्ट या वाल्गेरिटी नज़र नही आती।जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।