shivakarthikeyan sanjay dutt vidyut jamwal ar murugadoss madarasi film teaser:शिवकार्तिकेयन जो कि कहा जाए तो अमरन फिल्म की वजह से हिंदी पट्टी में फेमस हुए हैं,आज इनका जन्मदिन है इनका जन्म फ़रवरी 17, 1985 में हुआ था और आज शिवकार्तिकेयन पूरे 40 वर्ष के हो गए। वैसे तो इनकी कई आने वाली प्रोजेक्ट्स हैं पर आज शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन के मौके पर एआर मुरुगादॉस की फिल्म मधरसी का टीजर रिलीज किया गया है
Those eyes will speak a thousand stories. This man will write a new history 🔥
— Sri Lakshmi Movies (@SriLakshmiMovie) February 16, 2025
Happy Birthday, @Siva_Kartikeyan ❤🔥#SKxARM TITLE GLIMPSE & FIRST LOOK out in few hours 💥
Today at 11 AM. Stay tuned.#SK23 #HappyBirthdaySK @ARMurugadoss @anirudhofficial @VidyutJammwal… pic.twitter.com/46Jg4orKK4
जिसे Junglee Music Tamil नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है । मधरसी को मद्रासी शब्द से ही लिया गया है।एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अनिरुद्ध के द्वारा म्यूजिक दी जाएगी, पहले जानते हैं फिल्म के बारे में कि इस बार शिवकार्तिकेयन अपने दर्शकों को क्या देने वाले हैं।
यह एक संपूर्ण मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है जो खास कर के मसाला फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है।
कैसा है टीजर
टीजर की शुरुआत होती है बॉलीवुड के सिंघम रोहित शेट्टी की फिल्मों जैसी जहां हमें एक जगह पर कई गाड़ियां देखने को मिल रही हैं और फिर शुरू होता है कारों का स्टंट सीन पूरा टीजर इस तरह से बनाया गया है कि स्क्रीन से नजरें ही नहीं हटती साथ ही अनिरुद्ध का बीजीएम बाप लेवल का है।
Happy Birthday dearest @Siva_Kartikeyan.
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) February 17, 2025
The ground is set for the MASSIVE ACTION. Let the HAVOC begin 💥#SKxARM is #Madharasi ❤🔥
TITLE GLIMPSE & FIRST LOOK out now!
▶️ https://t.co/BmRUfEz2Oq pic.twitter.com/LcPcokwikb
शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगादॉस का फिल्मी ड्रिप शुक्रिया करना चाहती है कि यह इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। हिंदी में यह फिल्म दिल मद्रासी के नाम से आएगी जिससे हिंदी दर्शक फिल्म से आसानी से कनेक्ट हो सकें।ए आर मुरुगादॉस आजकल अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं सिकंदर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाना है।
जिसके मेन लीड में हमें बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान देखने को मिलेंगे सलमान खान के साथ एआर मुरुगादॉस वही हैं जिन्होंने आमिर खान की गजनी फिल्म बनाई थी गजनी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी थी।
शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म होगी मधरसी
यह दोनों पहली बार किसी फिल्म को एक साथ करने जा रहे हैं। मधरसी से हिंदी दर्शक इसलिए भी खुद को अच्छे से कनेक्ट कर सकेंगे क्योंकि यहां बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, विद्युत जामवाल जैसे बड़े कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
टीजर को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि विद्युत जामवाल को विलेन के रूप में दिखाया जाने वाला है।वहीं कन्नड़ अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
टीजर देख लोगों में फिल्म देखने के प्रति रुचि बढ़ती दिखाई दे रही है। क्योंकि एआर मुरुगादॉस की फिल्में थ्रिलर और रोमांच से भरी होती हैं जिस तरह से टीजर में सिनेमैटोग्राफर सुदीप इलामोन की बेहतरीन विजुअल दिखाई दे रहे हैं इसे देख कर लग रहा है कि यह ‘लियो’ जैसा ही कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।
शिवकार्तिकेयन संजय दत्त विद्युत जामवाल और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म
READ MORE
Laggam:एक फिल्म जो दिखाती है कि कैसे पैसा बन जाता है रिश्तों में दीवार