Madharasi:शिवकार्तिकेयन संजय दत्त विद्युत जामवाल और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म

madarasi film teaser

shivakarthikeyan sanjay dutt vidyut jamwal ar murugadoss madarasi film teaser:शिवकार्तिकेयन जो कि कहा जाए तो अमरन फिल्म की वजह से हिंदी पट्टी में फेमस हुए हैं,आज इनका जन्मदिन है इनका जन्म फ़रवरी 17, 1985 में हुआ था और आज शिवकार्तिकेयन पूरे 40 वर्ष के हो गए। वैसे तो इनकी कई आने वाली प्रोजेक्ट्स हैं पर आज शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन के मौके पर एआर मुरुगादॉस की फिल्म मधरसी का टीजर रिलीज किया गया है

जिसे Junglee Music Tamil नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है । मधरसी को मद्रासी शब्द से ही लिया गया है।एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अनिरुद्ध के द्वारा म्यूजिक दी जाएगी, पहले जानते हैं फिल्म के बारे में कि इस बार शिवकार्तिकेयन अपने दर्शकों को क्या देने वाले हैं।

यह एक संपूर्ण मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है जो खास कर के मसाला फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है।

कैसा है टीजर

टीजर की शुरुआत होती है बॉलीवुड के सिंघम रोहित शेट्टी की फिल्मों जैसी जहां हमें एक जगह पर कई गाड़ियां देखने को मिल रही हैं और फिर शुरू होता है कारों का स्टंट सीन पूरा टीजर इस तरह से बनाया गया है कि स्क्रीन से नजरें ही नहीं हटती साथ ही अनिरुद्ध का बीजीएम बाप लेवल का है।

शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगादॉस का फिल्मी ड्रिप शुक्रिया करना चाहती है कि यह इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। हिंदी में यह फिल्म दिल मद्रासी के नाम से आएगी जिससे हिंदी दर्शक फिल्म से आसानी से कनेक्ट हो सकें।ए आर मुरुगादॉस आजकल अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं सिकंदर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाना है।

जिसके मेन लीड में हमें बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान देखने को मिलेंगे सलमान खान के साथ एआर मुरुगादॉस वही हैं जिन्होंने आमिर खान की गजनी फिल्म बनाई थी गजनी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी थी।

शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म होगी मधरसी

यह दोनों पहली बार किसी फिल्म को एक साथ करने जा रहे हैं। मधरसी से हिंदी दर्शक इसलिए भी खुद को अच्छे से कनेक्ट कर सकेंगे क्योंकि यहां बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, विद्युत जामवाल जैसे बड़े कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

टीजर को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि विद्युत जामवाल को विलेन के रूप में दिखाया जाने वाला है।वहीं कन्नड़ अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

टीजर देख लोगों में फिल्म देखने के प्रति रुचि बढ़ती दिखाई दे रही है। क्योंकि एआर मुरुगादॉस की फिल्में थ्रिलर और रोमांच से भरी होती हैं जिस तरह से टीजर में सिनेमैटोग्राफर सुदीप इलामोन की बेहतरीन विजुअल दिखाई दे रहे हैं इसे देख कर लग रहा है कि यह ‘लियो’ जैसा ही कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।

शिवकार्तिकेयन संजय दत्त विद्युत जामवाल और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म

READ MORE

Laggam:एक फिल्म जो दिखाती है कि कैसे पैसा बन जाता है रिश्तों में दीवार

देवकीनंदन वासुदेव को यूट्यूब पर अब मुफ्त में देखें

रहस्य और सस्पेंस से भरी 7 स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment