सीआइडी एसीपी प्रदुमन( शिवाजी साटम ) के फैन हो तो जन्मदिन के मौके पर उनकी यह बॉलीवुड फिल्में जरूर देखें

by Anam
Shivaji satham birthday and movies

सोनी का लोकप्रिय शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम ने टेलीविजन पर ही नहीं बल्कि 90 के दशक से लेकर 2020 तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस गंभीर किरदार और भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई।शिवाजी साटम का जन्म 21 अप्रैल साल 1995 में मुंबई में हुआ था उनका जन्मदिन आने वाला है जिस मौके पर उनकी यह बॉलीवुड फिल्में जरूर देखें।

वास्तव द रियलिटी:

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित ‘वास्तव: द रियलिटी’ साल 1999 में आई थी यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन और आम आदमी के अपराध में फंसने पर आधारित थी। शिवाजी ने इस फिल्म में शिवनाथ की भूमिका निभाई थी जिसमें वह एक ईमानदार व्यक्ति और साहसी किरदार में नजर आए। इस फिल्म में संजय दत्त, नम्रता शिरोडकर और परेश रावल जैसे कलाकार शामिल थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और शिवाजी साटम के अभिनय को भी दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली।

सूर्यवंशम:

ईवीवी सत्यनारायण द्वारा निर्देशित ‘सूर्यवंशम’ भी साल 1999 में आई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन , सौंदर्या और कादर खान जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म में शिवाजी साटम ने एक परिवार के मुखिया राधा के पिता का किरदार निभाया था। सूर्यवंशम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं।

नायक :द रियल हीरो:

शंकर द्वारा निर्देशित ‘नायक: द रियल हीरो’ साल 2001 में आई थी। इस फिल्म में शिवाजी साटम के साथ अनिल कपूर ,रानी मुखर्जी ,अमरीश पुरी और परेश रावल जैसे कलाकार शामिल थे। शिवाजी का किरदार इस फिल्म में एक न्यूज़ चैनल के एडिटर का था। यह एक जबरदस्त फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर का दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला था जो राजनीतिक पत्रों की वास्तविकता को दर्शाती है।

जिस देश में गंगा रहता है:

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित ‘जिस देश में गंगा रहता है’ साल 2000 में आई थी। इस फिल्म में शिवाजी साटम ने शिवनाथ की भूमिका निभाई थी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, रवीना टंडन और कादर खान भी नजर आए थे। इस फिल्म में कॉमेडी ,रोमांस और इमोशंस का मिश्रण है जिसमें एक गांव के लड़के की शहर में आने तक का सफर दिखाया गया।

हसीन दिलरूबा:

विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित ‘हसीन दिलरूबा’ साल 2021 में आई थी जिसमें मुख्य किरदार में तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राने मुख्य किरदार में थे इस फिल्म में शिवाजी साटम ने तापसी पन्नू के पिता का किरदार निभाया था। यह फिल्म हालिया बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी जिससे पता चलता है कि वह अभी भी भारतीय सिनेमा में सक्रिय हैं। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म थी जिसकी कहानी में सस्पेंस कूट-कूट के भरा था फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Peaky Blinders Hindi Dubbed Release Date,पीकी ब्लाइंडर्स हिंदी डब्ड रिलीज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts