Bhojpuri Song Ticket : भोजपुरी सुरो को सजाती शिल्पी राज का एक और शानदार गीत

Ticket song

Bhojpuri Song Ticket: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जहाँ हर रोज़ नए नए गाने यूट्यूब पर देखने को मिल ही जाते हैं। अपनी इसी परंपरा का ख्याल रखते हुए “डेंजर म्यूज़िक” जो कि एक यूट्यूब चैनल है जिस पर दो मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं अपना नया गाना लेकर आ गया है। गाने में नीले रंग की साड़ी पहने हुए अंजलि पांडे अपने बोल्ड लुक और देसी अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।

इस गाने का नाम ‘टिकट’ है जिसे सबकी चहेती शिल्पी राज ने गाया है। गाने को लिरिक्स दिए हैं विकी रोशन ने और म्यूज़िक है रोशन सिंह का। सिनेमाटोग्राफी की है अनुज मौर्य ने। ‘डेंजर म्यूज़िक’ पर जब भी कोई गाना आता है उस गाने को यहाँ भर-भर के व्यू मिलते हैं। इस गाने में अंजलि पांडे वही देसी लुक में नज़र आ रही हैं। इनकी साड़ी का पल्लू और कानों की बालियों का रंग पिंक है साथ ही माथे का सिंदूर और हाथों में बंधा कलावा भी इसी रंग से मेल खाता दिखाई पड़ रहा है।

भोजपुरी

PIC CREDIT : social media

गाने में अंजलि अपनी मनमोहक अदाओं से फैन का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रही हैं।अंजलि पांडे गाने में अपने बालम से टिकट कटवाने की बात कह रही हैं। पिछले 11 घंटे में शिल्पी राज के इस गाने को उस तरह का रिस्पॉन्स तो नहीं मिला जितना कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ गाये हुए गानों को मिलता है।

डेंजर म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर ‘टिकट’ गाने को अभी तक ढाई हज़ार लोगों ने ही देखा है। वहीं अगर डेंजर म्यूज़िक के एक दूसरे गाने ‘नाभि में सर्दी कमर में बुखार है’ के व्यू को देखा जाए तो इस गाने को डेढ़ करोड़ बार देखा गया था। यह गाना भी शिल्पी राज द्वारा ही गाया गया है ।

शिल्पी राज जब अपने गाने को पवन सिंह या खेसारी लाल यादव के साथ गाती हैं, तो उन गानों पर व्यू ज़्यादा आते हैं। इसी चीज़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कितनी अधिक है। जबकि शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज़ के कारण भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। इन्होंने न जाने कितने सुपर डुपर हिट गाने दिए हैं।

गाने में दिखाई दे रही अंजलि पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख 82 हज़ार फॉलोअर हैं और इनके द्वारा बनाई गई इनकी ज़्यादातर रील्स पर 50,000 से ज़्यादा के व्यू देखने को मिल रहे हैं। अंजलि पांडे अपने देसी अंदाज़ और हॉट लुक की वजह से काफी फेमस हैं। अंजलि की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि इन्हें साड़ी पहनने का बहुत शौक है। उनकी ज़्यादातर रील्स साड़ी में ही दिखाई दे रही हैं।

READ MORE

Law and the City KDrama Teaser: नए टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता, अपकमिंग ड्रामा के सार को प्रस्तुत करता टीज़र

Bhool Chuk Maaf Amazon Prime Confirmed Release Time,राजकुमार राव भूल चूक माफ कंफर्म रिलीज टाइम

Aamir khan ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, Lokesh Kanagaraj संग होगी अगली मूवी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts