Aaamir khan Lokesh Kanagaraj: बॉलीवुड अभिनेता आज कल अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए।हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के बारे में मीडिया को जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि वह अपनी अगली फिल्म कब और किसके साथ शुरू कर रहे है।
अगली फिल्म की घोषणा:
आमिर खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी फिल्म 3-4 साल में एक आती है पर जब भी आती है ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है। हाल ही में आमिर खान से उनकी आगामी फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निर्देशक लोकेश कनकराज के साथ अपनी आगामी फिल्म बनाने वाले हैं जो एक सुपर हीरो पर बेस्ड होगी और एक बड़े पैमाने पर तैयार की जाएगी।

आपको बता दे लोकेश कनगराज ने लियो,कैथी,विक्रम और मास्टर जैसे सुपरहिट फिल्में बनाई है।इस खबर ने फैंस में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है।इस फिल्म की खास बात यह है कि आमिर खान जैसे अभिनेता जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से बुलाया जाता और साथ में लोकेश कनगराज जैसे बेहतरीन निर्देशक और स्क्रीन राइटर का साथ होना है।
कब आएगी यह फिल्म:
इस खबर से दर्शकों में यह भी जानने की उत्सुकता है कि यह फिल्म कब तक दर्शकों के बीच आएगी।तो आमिर खान ने बताया कि अपनी आगामी सुपर हीरो वाली फिल्म को 2026 के मध्य शुरू कर सकते है।हालांकि उस पर काम करना शुरू कर दिया गया।
सितारे जमीन पर में व्यस्त:
आपको बता दे अभी आमिर खान अपनी मच अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में व्यस्त है।इस फिल्म को 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
"Lokesh and I are working on a film. It belongs to the SUPERHERO genre. It’s a big-scale action film and will go on floors in the second half of 2026.” — CONFIRMED by #AamirKhan 🔥#LokeshKanagaraj pic.twitter.com/Jw2txRrYKv
— AB George (@AbGeorge_) June 5, 2025
जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और अमीर खान की जोड़ी होगी यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली है।साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था अब आमिर फिल्म का सीक्वल सितारे जमीन पर ला रहे है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें है।
READ MORE
Khesari Lal Yadav ने Pawan Singh का उड़ाया मज़ाक,कहा कितनी शादी करोगे।
Neha Kakkar Birthday 2025: पिता ने बेचे समोसे,खुद जगराता में गाती थी और आज है करोड़ों दिलों की धड़कन
Housefull 5A 5b Advance Booking: हाउसफुल 5A 5b अग्रिम बुकिंग का हाल जानें।