शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु, विटामिन सी ड्रिप और अनसुलझे सवाल

shefali ariwala death vitamin c drip mystery

बीते 27 जून के दिन, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया, शेफाली की अचानक हुई यह मृत्यु अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई। क्योंकि शेफाली जरीवाला की उम्र मात्र 42 साल थी इतनी कम उम्र में दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने से किसी का निधन हो जाना काफी आश्चर्यजनक बात है। हालांकि काफी लंबे समय से शेफाली से जुड़ी हुई कई खबरें निकलकर सामने आती रही हैं, जिसमें पता चला है कि शेफाली द्वारा जवान बने रहने की दवाइयां खाई जा रहीं थी, पर अब एक और चौंकाने वाली बात पता चली है जो की शेफाली जरीवाला की मौत से जुड़ी हुई हो सकती है , रिसेंटली शेफाली के करीबी दोस्तों ने बताया है कि वे काफी लंबे समय से विटामिन सी IV टैबलेट्स ले रहीं थी। चलिए जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई।

शैफाली ने ली थी खूबसूरत बने रहने की दवाइयां:

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शेफाली जरीवाला की महिला मित्र, पूजा घई ने बताया कि उनकी दोस्त शेफाली काफी लंबे समय से विटामिन सी IV की दवाएं ले रही थी। “पूजा ने बताया जिस दिन शेफाली जरीवाला का निधन हुआ उस दिन उन्होंने विटामिन सी IV ड्रिप लिया था”। पूजा ने बताया विटामिन सी लेना कोई खतरे वाली बात नहीं होती है क्योंकि कोविड जब से गया है तब से ह्यूमन बॉडी काफी कमजोर हो गई है जिसे इम्यून करने के लिए आमतौर पर सभी लोग विटामिन सी का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही साथ खुद पूजा ने भी कहा कि वह भी विटामिन सी लेती हैं और इसमें कोई खतरे वाली बात नहीं है।

पुलिस ने करी दवाई की पड़ताल:

इसी इंटरव्यू के दौरान पूजा ने कई और चीजें बताई जिसमें सबसे पहले थी कि जब “मैं शेफाली की डेड बॉडी के पास पहुंची तब पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी जिसे शेफाली जरीवाला को मौत से पहले विटामिन सी ड्रिप लगाई थी, हालांकि इसी के साथ पूजा ने यह भी कहा, “विटामिन सी ड्रिप लेना काफी आम बात है जो की एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल में आती है” विटामिन सी को लंबे समय तक लेने से इंसानी स्किन को डेड होने से रोका जा सकता है या फिर यूं कहें कि ह्यूमंस को विटामिन सी लंबे समय तक जवान बनाता है। पूजा ने आगे अभी बताया कि अगर आप दुबई जैसे बड़े कंट्री में रहते हैं तो वहां आमतौर पर सभी सैलून में यह दवाई पाई जाती है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

शेफाली के घर में थी पूजा घई:

शेफाली जरीवाला की महिला मित्र पूजा घई ने एक और बड़ा खुलासा किया कि जब शैफाली ने विटामिन-सी ड्रिप लिया था उस वक्त वह व्रत रखे हुए थी, इसके बावजूद भी शैफाली ने एंटी एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया। सती पूजा ने बताया यह विटामिन सी की ड्रिप लेने का सजेशन उन्हें कई सालों पहले एक डॉक्टर ने दिया था। तब से वह इसका इस्तेमाल कर रही थी तो वही एनडीटीवी के सोर्सेज के मुताबिक शेफाली जरीवाला तकरीबन पिछले 8 साल से इस एंटी एजिंग ड्रिप का इस्तेमाल कर रहीं थी ताकि वह लंबे समय तक जवान बनी रहें।

फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतज़ार:

फिलहाल शेफाली जरीवाला निधन मामले पर फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, इस रिपोर्ट के आने के बाद ही शेफाली की मौत का सही खुलासा हो सकेगा साथ ही निधन होने का सही कारण भी मालूम हो जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

खूबसूरती के बवाजूद सारी फिल्में हुई फ्लॉप फिर भी यह एक्ट्रेस है करोड़ों की मालकिन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post