Sharvari wagh movies: शरवरी वाघ की बॉलीवुड डेब्यू से लेकर अब तक की फिल्में जिनसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी

By Anam
Published: Fri Jun, 2025 3:18 PM IST
Sharvari wagh movies

Follow Us On

बंटी और बबली 2:

वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित क्राइम कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली 2 शरवरी वाघ की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। जिसमें वह मुख्य भूमिका सोनिया उर्फ बबली के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म सॉन्ग 2005 की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल थी जिसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म में शर्वरी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी रानी मुखर्जी और सैफ अली खान भी अहम भूमिका में शामिल थे।फिल्म की कहानी ठीक ठाक थी और दर्शकों से इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली थी।पहली फिल्म से ही शरवरी ने अपनी अभिनय की छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ दी।

मुंज्या:

साल 2024 में आई फिल्म मुंज्या एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसे आदित्य सरपोतदार ने निर्देशन दिया था। फिल्म में शर्वरी ने बेला का किरदार निभाया था और इनके साथ अभय वर्मा बिट्टू के किरदार में थे। यह फिल्म मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें स्त्री 2 और भेड़िया जैसी फिल्में बन चुकी है।इस फिल्म से शरवरी के अभिनय को खूब सराहना मिली और उन्हें नेशनल क्रश का खिताब मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने की संभावना है।

महाराज:

साल 2024 में शर्वरी की अगली फिल्म महाराज थी जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने निर्देशन दिया था।फिल्म की कहानी 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित थी जिसमें शरवरी वीरा की भूमिका में नजर आई साथ ही अन्य किरदार में जयदीप अहलावत,जुनैद खान और शालिनी पांडे भी अहम भूमिका में थी।इस फिल्म ने ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

वेदा:

2024 में ही शर्वरी की फिल्म वेदा भी आई थी जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थी।फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी थे।फिल्म में शरवरी ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया।वह एक मजबूत लड़की है जो जातिवाद और सामाजिक अन्याय के लिए लड़ती है। जिसमें शर्वरी दमदार किरदार में एक्शन सीन करती नजर आई है थी हो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।

इन फिल्मों के अलावा वह अपनी आगामी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है। शरवरी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली है साथ ही वह सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करते हुए भी दिखेंगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sunjay Kapur Passed Away:53 साल की उम्र में करिशमा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हुआ निधन

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read