शर्मीला टैगोर ने अपने पोते की फिल्म पर क्या कहा?

IBRAHIM ALI KHAN SHARMILA TIGOR TALK ABOUT NADAANIYA

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की आई पहली फिल्म “नादानियां” ,जिसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा फिर चाहे नादानियां की कहानी हो या फिर इसके कलाकारों की एक्टिंग, फिल्म की हर एक चीज पब्लिक के सामने धराशाई हो गई। ऐसे में इब्राहिम की इस फिल्म को अब “शर्मिला टैगोर” ने देखा है जो की सैफ अली खान की मां यानी इब्राहिम की दादी हैं।

इब्राहिम अली खान की नादानियां को लेकर शर्मिला टैगोर की राय:

शर्मिला जी ने यूट्यूब पर “आनंद बाजार पत्रिका” नमक चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें जब शर्मिला टैगोर से उनके पोते इब्राहिम अली खान की फिल्म नदानियां के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने काफी ईमानदारी से इस सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा सारा और इब्राहिम ने फिल्म में बढ़िया काम किया है। भले ही इब्राहिम की फिल्म नादानियां अच्छी नहीं साबित हुई हो, पर उन्होंने अपनी एक्टिंग और जिस तरह से वह फिल्म में हैंडसम नजर आए हैं उससे मेरा दिल जीत लिया।

अगले सवाल में जब सारा के बारे में रिपोर्टर द्वारा पूछा गया, तो शर्मिला ने जवाब दिया कि सारा भी काफी बढ़िया अभिनेत्री हैं, साथ ही पूरी जिम्मेदारी से एक्टिंग भी करती हैं। शर्मिला जी ने अपने एक्सपीरियंस के आधार पर यह भी कहा की फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी नए एक्टर को अपनी जगह बनानी है और टिके रहना है, तो उसे मोटी चमड़ी का होना पड़ेगा। जिससे वह आने वाले स्ट्रगल को आसानी से झेल सके।

क्यों नादानियां की धज्जियां उड़ाई गई:

फिल्म रिलीज के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स ने नादानियां को लेकर कमेंट्स की बाढ़ ला दी। वह देखने में काफी रोचक था। जिसमें किसी ने नादानियां की पटकथा का मजाक उड़ाया,तो किसी ने सभी एक्टर्स की एक्टिंग का।

इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्में:

हाल ही में जिस तरह से इब्राहिम की फिल्म नादानियां रिलीज हुई,भले ही फिल्म उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी फिल्म के मेकर्स ने उम्मीद लगाई थी। पर इसी साल 2025 में इब्राहिम की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें “दिलेर” भी शामिल है।

जिससे इब्राहिम के फैंस को काफी उम्मीदें बंध गई हैं। हालांकि फिलहाल सिर्फ फिल्म का टाइटल ही पता चल सका है और अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में जल्द ही दिलेर के बारे में अन्य जानकारियां भी बाहर आ जाएंगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts