सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की आई पहली फिल्म “नादानियां” ,जिसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा फिर चाहे नादानियां की कहानी हो या फिर इसके कलाकारों की एक्टिंग, फिल्म की हर एक चीज पब्लिक के सामने धराशाई हो गई। ऐसे में इब्राहिम की इस फिल्म को अब “शर्मिला टैगोर” ने देखा है जो की सैफ अली खान की मां यानी इब्राहिम की दादी हैं।
इब्राहिम अली खान की नादानियां को लेकर शर्मिला टैगोर की राय:
शर्मिला जी ने यूट्यूब पर “आनंद बाजार पत्रिका” नमक चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें जब शर्मिला टैगोर से उनके पोते इब्राहिम अली खान की फिल्म नदानियां के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने काफी ईमानदारी से इस सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा सारा और इब्राहिम ने फिल्म में बढ़िया काम किया है। भले ही इब्राहिम की फिल्म नादानियां अच्छी नहीं साबित हुई हो, पर उन्होंने अपनी एक्टिंग और जिस तरह से वह फिल्म में हैंडसम नजर आए हैं उससे मेरा दिल जीत लिया।
अगले सवाल में जब सारा के बारे में रिपोर्टर द्वारा पूछा गया, तो शर्मिला ने जवाब दिया कि सारा भी काफी बढ़िया अभिनेत्री हैं, साथ ही पूरी जिम्मेदारी से एक्टिंग भी करती हैं। शर्मिला जी ने अपने एक्सपीरियंस के आधार पर यह भी कहा की फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी नए एक्टर को अपनी जगह बनानी है और टिके रहना है, तो उसे मोटी चमड़ी का होना पड़ेगा। जिससे वह आने वाले स्ट्रगल को आसानी से झेल सके।
क्यों नादानियां की धज्जियां उड़ाई गई:
फिल्म रिलीज के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स ने नादानियां को लेकर कमेंट्स की बाढ़ ला दी। वह देखने में काफी रोचक था। जिसमें किसी ने नादानियां की पटकथा का मजाक उड़ाया,तो किसी ने सभी एक्टर्स की एक्टिंग का।
इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्में:
हाल ही में जिस तरह से इब्राहिम की फिल्म नादानियां रिलीज हुई,भले ही फिल्म उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी फिल्म के मेकर्स ने उम्मीद लगाई थी। पर इसी साल 2025 में इब्राहिम की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें “दिलेर” भी शामिल है।
जिससे इब्राहिम के फैंस को काफी उम्मीदें बंध गई हैं। हालांकि फिलहाल सिर्फ फिल्म का टाइटल ही पता चल सका है और अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में जल्द ही दिलेर के बारे में अन्य जानकारियां भी बाहर आ जाएंगी।
READ MORE
Top5 Horror comedy: यहां जाने ऐसी हॉरर फिल्में जिसमें डर के साथ मिलेगा कॉमेडी का डोज
जाट डायरेक्टर “गोपीचंद मालीनेनी” जल्द नज़र आएंगे, नंदमूरि बालाकृष्णन और पवन कल्याण के साथ।