शक्तिमान यानी कि मुकेश खन्ना आए दिन यूट्यूब पर आकर अपनी आने वाली फिल्म शक्तिमान के कास्ट के बारे में चर्चा करते रहते हैं और साथ ही यह भी बताते रहते हैं कि शक्तिमान फिल्म की शूटिंग कब से की जानी है। इस फिल्म के मुख्य किरदार यानी कि शक्तिमान के रोल में कौन दिखाई देने वाले है। बीते दिनों एक खबर तेजी से वायरल हुई के मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और निर्देशक बेसिल जोसेफ शक्तिमान का निर्देशन करेंगे शक्तिमान के कैरेक्टर में अल्लू अर्जुन दिखाई देने वाले हैं।
मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो बनाकर या बोल चुके हैं कि रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठता है, रणबीर इस किरदार के लिए सही नहीं है। रणबीर के बाद अफवाह फैली के शक्तिमान के रोल में टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन दिखाई दे सकते हैं पर यह भी सिर्फ रूमर ही बनकर रह गया।
कौन बनेगा अगला शक्तिमान:
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के माध्यम से कई बार इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अल्लू अर्जुन की कद काठी शक्तिमान के कैरेक्टर के लिए एक दम फिट है। हालांकि उन्होंने या नहीं बताया कि शक्तिमान का कैरेक्टर कौन प्ले करने वाला है, इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई के अगला शक्तिमान कौन होगा।
फाइनली बॉलीवुड हंगामा को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने अपने इंटरव्यू के माध्यम से यह जानकारी दी के रणवीर सिंह के अलावा और कोई भी शक्तिमान के कैरेक्टर के लिए परफेक्ट नहीं हो सकता। अब इसका मतलब जो मुकेश खन्ना अपने वीडियो के माध्यम से बोलते हैं और अपने दर्शकों को बताते हैं उसमें भी वास्तविकता होती है। ऐसा नहीं है कि मुकेश खन्ना जो भी बोलते हैं वह सही नहीं होता इनके द्वारा बताई गई बहुत सी बातें सटीक भी होती है। अगर बात कड़े रणवीर के फैंस की तो वह भी यही चाहते हैं कि रणवीर सिंह ही शक्तिमान फिल्म में दिखाई दें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
हाउसफुल 5 ने तोड़ा रेड 2 का भी रिकॉर्ड सितारे ज़मीन पर को दी टक्कर







