फैन ने शूट किया आपत्ति जनक वीडियो,शकीरा गुस्से में हुई लाल,

Shakira got angry live concert Florida

Shakira got angry live concert Florida:जैसा कि आप जानते हैं बड़े-बड़े सिंगर गाना गाने के अलावा स्टेज शो भी परफॉर्म करते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई हो जाती है, जिनमे बहुत से सिंगर शामिल है जैसे सोनू निगम श्रेया घोषाल बादशाह हनी सिंह शान एपी ढिल्लों दिलजीत दोसांझ जैसे अन्य सिंगर और एक्टर है।

Shakira got angry live concert Florida

Shakira INSTAGRAM PIC


इन स्टेज शोज में दर्शक जम के मज़ा लेते हैं लेकिन कई बार यह मज़ा हादसों में भी तब्दील हो जाता है, ऐसे ही एक हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है जो कि अमेरिका के ‘फ्लोरिडा’ से है।
खबर के अनुसार बीती रात सिंगर ‘शकीरा‘ जो कि अपने बहुत से फेमस इंग्लिश कानों की वजह से प्रसिद्ध है।

जिनमें से एक ‘वाका वाका’ सॉन्ग भी है जो कि ‘फीफा वर्ल्ड’ कप के प्रमोशन के लिए बनाया गया था इस सॉन्ग से शकीरा ने भारतीय दर्शकों में खासी पहचान बनाई। खबर की बात करें तो शकीरा के एक लाइव कंसर्ट मैं एक शर्मनाक हरकत देखने को मिली है, जो कि उनके फैन के द्वारा की गई।

Shakira got angry live concert Florida

PIC CREDIT INSTAGRAM

फैन की गंदी हरकत-

बीती रात शकीरा के कॉन्सर्ट में जब वह स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी इसी दौरान आगे की लाइन में खड़ा हुआ एक शख्स नीचे से उनके कपड़ों के अंदर का वीडियो बना रहा था, जिस पर शकीरा ने कई बार आपत्ति जताने की भी कोशिश की जो कि उनके इस वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है, पर वह शख्स इस गंदी हरकत को अंजाम देने से फिर भी नहीं रुका जिसके कारण शकीरा गुस्से में लाल हो गई और स्टेज को छोड़कर चली गई।

लाइव कांसर्ट के दौरान सिंगर्स के साथ हुए 3 हादसे-

Shakira got angry live concert Florida

करण औजला शूज इंसीडेंट –

हाल ही में आई फिल्म बेड न्यूज़ का गाना तौबा तौबा जो पिछले दिनों काफी ट्रेंड में रहा इसके सिंगर करण औजला जो की एक लाइव कंसर्ट में अपने यह गाना परफॉर्म कर रहे थे तभी ऑडियंस में एक आदमी ने उनपर शूज फेंक कर मारा जिससे वह गुस्से में काफी लाल हो गए और खुद को आप शब्द कहने से रोक नहीं पाए थे।

सिंगर शान पर पत्थर से हमला-

बॉलीवुड सिंगर शान जो की अपने बहुत ही धैर्य वाले अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध है। बहुत ही कम ऐसे मौके आए हैं जब दर्शकों ने शाम को गुस्से में देखा है।

लेकिन 2010 के दौरान ‘असम’ के ‘गुवाहाटी स्टेडियम’ में शान के लाइफ कंसर्ट के दौरान ऑडियंस की भीड़ में एक शख्स ने उन पर पत्थर और पेपर बॉल से हमला किया जिसके कारण वह काफी एग्रेसिव हो गए थे हालांकि बाद में उन्होंने अपना शांत स्वभाव दिखाते हुए शो को कंटिन्यू रखा।

हनी सिंह पर बोतल से हमला-

रैप और हिप हॉप इंडस्ट्री के बेताज बादशा ‘हनी सिंह’ को तो पूरी दुनिया जानती है, पुराने समय में जब हनी सिंह का करियर ऊफान पर रहता था उस समय वह कई सारे स्टेज शो परफॉर्म करते थे जिनमे वह अपने पंजाबी गानों से दर्शकों को खूब नचाते थे।

ऐसे ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक लाइव कंसर्ट की ऑडियंस में मौजूद एक शख्स ने हनी पर पानी से भरी बोतल से हमला किया, जिसके कारण हनी पाजी को काफी गुस्सा आया लेकिन उन्होंने इस इंसिडेंट को यह कहकर संभाल लिया की ‘अपने मां-बाप की परवरिश पर सवाल मत उठाओ यार’।

READ MORE

noroi the curse:दुनिया की डरावनी फिल्मो में से एक “अंडर रेटेड फिल्म” यूट्यूब पर फ्री में देखे

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment