“तौबा तौबा” गाने के सिंगर पर चला जूता,सिंगर हुआ गुस्से में लाल

fan throws shoe at karan aujla details

fan throws shoe at karan aujla details:पंजाब ही नही बल्कि पूरे भारत में अपने गाने की धुन पर सबको नचाने वाले सिंगर हाल ही में आई विकी कौशल स्टारर फिल्म बैड न्यूज़ के काफी सुपरहिट गाने तोबा तोबा को अपनी आवाज देने वाले सिंगर ‘करण औजला’ को उनके एक स्टेज शो के दौरान अपने एक फैन के द्वारा काफी एंबरस्मेंट फेस करना पड़ा।


सोशल मीडिया पर करन औजला के कंसर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमे उनके फैन द्वारा करन पर जूता फेक कर मारते हुआ दिख रहा है और कारण स्टेज़ से ही उसे गाली भी देते नजर आ रहे हैं।

करन पर जूता फेंकने का कारण- दरअसल अपने लेटेस्ट सॉन्ग तौबा तौबा से चर्चा में ए सिंगर करना औजला आजकल हर तरफ हाथो हाथ लिए जा रहे है जिसका बेनिफिट उठते हुए करन अपने स्टेज शोज को लंदन में भी परफॉर्म कर रहे हैं।

लेकिन इसी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान यह सफेद जूता फेंकने वाला हादसा निकलकर सामने आया है,जिसके कारण ये काफी गुस्सा हो गए और स्टेज पर गलियां देने लगे हालाकि बाद में गुस्सा शांत होने के बाद सभी से अपील की प्लीज़ ये सब न करें इससे हम भारतीय लोगो का नाम खराब होता है।

करन औजला का रियल नेम – इनके असली नाम की बात करें तो इनका पूरा नाम ‘जस करन सिंह औजला’ है। ओरिजनली यह कनाडा में रहते हैं जो की मल्टी टैलेंटेड कलाकार है जो की सिंगिंग राइटिंग और रैप सॉन्गस में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।


उनके करियर की बात करें तो इन्होंने कनाडा में ही अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज वह अपने काम के कारण सिर्फ कनाडा और पंजाब में ही नहीं पूरे इंडिया में काफी मशहूर है और उनके गाने रिलीज होते ही इंस्टा रील्स पर ट्रेंड करने लगते हैं।

करन औजला का जन्म- इनका बर्थ 18 जनवरी 1997 में लुधियाना के एक छोटे से गांव घराला में हुआ था उनके फादर का नाम जसकरण सिंह औजला और उनकी माता का नाम राजविंदर कौर है हालांकि अब उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है ।

करण औजला को बचपन से ही सिंगिंग में काफी इंटरेस्ट था इसी तरह कुछ समय बाद करन जस्सी गिल से मिले,जो की एक मैरिज सेरेमनी में अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे यहीं से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और यहीं से करण औजला का सिंगिंग इंडस्ट्री में एक नया सफर शुरू हुआ।

READ MORE

Gori Nagori:यूट्यूब पर लगा रही आग,नया वीडियो रिलीज़ होते ही “क्यों आए इतने व्यूज”

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment