Shaitaan 2 Updates:अजय देवगन की शैतान 2 नए चेहरे, नई कहानी

Shaitaan 2 Updates

Shaitaan 2 Updates: अजय देवगन आर माधवन की फिल्म शैतान को 8 मार्च से सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था रिलीज के बाद 4 मई से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। 60 से 65 करोड़ के बजट में बनी शैतान फिल्म ने विश्व भर में 200 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया।अब विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली शैतान 2 की शूटिंग 2026 से शुरू कर दी जाएगी।

बॉलीवुड मनोरंजन वेबसाइट पिंक विला के अनुसार सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।शैतान 2 के बारे में कुछ नई अपडेट निकल कर आई हैं आईए जानते हैं क्या है वह नई अपडेट। क्या इस बार शैतान में पुराने चेहरे के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे ?

शैतान फिल्म में अजय देवगन,आर माधवन,जांकी बोदीवाला, ज्योतिका,अंगद राज के साथ-साथ पलक मनोज और सुनील कुमार दिखाई दिए थे अब शैतान टू में पुराने कलाकारों के साथ-साथ कुछ नए कलाकार भी ऐड किए जा रहे हैं पिंकविला ने एक रिपोर्ट में यह भी बताया,

कि काजोल की आने वाली फिल्म मां में शैतान 2 की आधिकारिक रूप से घोषणा की जा सकती है। काजोल की हॉरर फिल्म मां में तो अजय देवगन और आर माधवन का कैमियो दिखाई नहीं देगा पर हां शैतान टू में मां फिल्म में काजोल के कैरेक्टर का कैमियो संभवत देखने को मिले।

क्या नया देखने को मिलेगा शैतान भाग दो में

इस बार शैतान 2 एकदम नए कंटेंट के साथ प्रस्तुत की जाएगी जिसका पिछली कहानी से कोई लेना देना नहीं है।शैतान 2 के लेखक आमिल कीयान खान ने अभी इसकी स्क्रिप्ट को पूरा नहीं किया है आमिल ने ही शैतान भाग वन की स्क्रिप्ट को भी तैयार किया था इस बार कहानी महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र में देखने को मिलेगी जो कि काले जादू बुरी प्रथाओं के लिए माना जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन गोलमाल 5 की शूटिंग को पूरा करने के बाद ही शैतान 2 की शूटिंग की शुरुआत करेंगे। इसे देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि ये फिल्म संभवतः 2027 में रिलीज हो सकती है। आने वाले टाइम में हमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार भाग दो दे दे प्यार दे भाग दो दृश्यम 3 गोलमाल 5 जैसी फ़िल्में देखने को मिलेगी।

READ MORE

शाहरुख खान की किंग मूवी: नई अपडेट

Bengal 1947 Movie Review: क्या ये अनटोल्ड लव स्टोरी आपका दिल जीत पाएगी?

No Way Out Review: लॉकडाउन के समय, एक करोड़ के इन्वेस्टमेंट के बाद, चारों तरफ से कर्ज में फंसा बांदा, आखिर कैसे निकलेगा बाहर?

Shivani Raghuvanshi Birthday 2025: शिवानी रघुवंशी, एक उभरती अभिनेत्री की कहानी।

55 करोड़ कमाने वाली रेखाचित्रम सोनीलिव पर सात मार्च से हिंदी में स्ट्रीम

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts