King Movie Release Date confirm : शाहरुख खान और अजय देवगन दिखेंगे आमने सामने।

KING MOVIE SHAHRUKH KHAN

King Movie Release date confirm: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली नई मूवी King को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं,इस उत्साह का कारण किंग फिल्म की लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है। जिसमे एक नहीं कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे जिनमें अभिषेक बच्चन,सुहाना खान,दीपिका पादुकोण,अनिल कपूर,राघव जुयाल और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारे शामिल हैं।

Shahrukh khan की किंग इस लिए भी ज्यादा खास मानी जा रही है,क्योंकि किंग में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी देखने को मिलेंगी। और अब फिल्म किंग से जुड़ी हुई एक ऐसी अहम खबर निकल कर सामने आई है,जिसे सुनकर फैंस उछल पड़ेंगे।

शाहरुख खान मूवी King Release Date:

शाहरुख खान की पिछली Movie Dunki रिलीज़ हुए अब काफी समय बीत चुका है और काफी लंबे समय से दर्शक इंतेज़ार कर रहे हैं शाहरुख को अगली फिल्म में देखने का,तो अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए, Filmifever ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया,

Shahrukh Khan King Movie Cast Confirm

जिसमे King Movie रिलीज़ डेट का कन्फर्मेशन दिया गया है। Filmifever के इस पोस्ट के अनुसार Sharukh khan की आने वाली फिल्म किंग को 2 अक्टूबर 2026 में रिलीज किया जाएगा।

Drashyam 3 और king मूवी आमने सामने:

अजय देवगन के प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म दृश्यम २ की अगली कड़ी Drashyam 3 मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है,जिसे कंप्लीट होने में तकरीबन एक साल का समय लगेगा। जिसके परिणाम स्वरूप फिल्म दृश्यम ३ साल २०२६ में देखने को मिलेगी।

हालाकि रिसेंटली “फिल्मीफीवर” ने एक बड़ा अपडेट साझा किया है,जिसमें दृश्यम के साथ साथ King Movie की Release डेट का भी खुलासा कर दिया है,फिल्मीफीवर के अनुसार ये दोनो ही फिल्मे एक ही दिन पर सिनेमाघरों में उतरेंगी।

अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्में:

यह बात काफी अटपटी है,कि आजतक अजय देवगन और शाहरुख खान ने सीधे तौर पर किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है। हालाकि साल 2005 में आई अजय देवगन की मूवी Kaal में Shahrukh ने एक आइटम नंबर सॉन्ग Kaal Dhamaal गाने में काम किया था,उम्मीद है फ्यूचर में ये दोनो स्टार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे।

READ MORE

Bhojpuri Song:पवन सिंह का ये गाना 35 लाख से ज़ादा बार देखा जा चूका है ?

Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की सस्पेंस से भरपूर, अगली कड़ी दृश्यम 3।

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts