शाहरुख खान की आने वाली नई फिल्म किंग जो आजकल काफी चर्चाओं में बनी हुई है,फिर चाहे वह किंग मूवी की स्टार कास्ट हो या फिर शाहरुख खान का लुक,दर्शकों द्वारा इस फिल्म से जुड़ी हुई हर एक छोटी से बड़ी चीज को जानने की उत्सुकता बनी हुई है।
शाहरुख खान की किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं,जो कि इससे पहले कई बड़ी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं जिनमें, साल 2019 में आई फिल्म वार,2023 में आई पठान और साल 2024 में आई रितिक रोशन की फिल्म फाइटर शामिल है। हाल ही में “किंग मूवी” से जुड़ा हुआ एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है,जो कि सोशल मीडिया पर अब तेजी से फैल रहा है।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
किंग मूवी लुक शाहरुख खान:
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली नई फिल्म किंग में कई बड़े कलाकार शामिल है जिनमे दीपिका पादुकोण,अरशद वारसी,अनिल कपूर,जयदीप अहलावत,अभय वर्मा के साथ साथ खुद शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान भी शामिल हैं। यही कारण है कि किंग और भी ज्यादा चर्चाओं में है।
तो वहीँ बात करें “किंग मूवी” से जुड़े नए अपडेट की,तो शाहरुख खान का एक नया वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है,जो की उनके किसी फैन द्वारा छुप कर फिल्माया गया लगता है,जिसमें शाहरुख के बाजू पर टैटू,सर पर स्टाइलिश स्कार्फ़ और ऐसा डैशिंग अवतार,जिसे 21 साल का लड़का भी ना बीट कर पाए,वह कारनामा कर दिखाया शाहरुख खान ने, क्योंकि वर्तमान समय में शाहरुख खान की उम्र 59 साल है।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
शाहरुख खान के फैन क्लब द्वारा लगाई जा रही गुहार:
जैसे ही शाहरुख खान का उनकी आने वाली नई फिल्म “किंग वाला लुक” लोगों के सामने आया,तुरंत ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन क्लब द्वारा इस बात की रिकवेस्ट की जा रही है कि यूजर्स शाहरुख के इस वीडियो को बिल्कुल भी शेयर ना करें या फिर आगे ना बढ़ाएं।
जिसका मकसद सिर्फ एक ही हो सकता है,ताकि फिल्म से जुड़ी हुई किसी भी चीज को मूवी के रिलीज होने से पहले रिवील ना किया जाए और छुपा कर रखा जाए,जिससे दर्शकों के दिलों में फिल्म किंग को लेकर ज्यादा से ज्यादा उत्सुकता बनी रहे,जिसे कुछ हद तक सही भी माना जा सकता है।
What a look! 😧
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) June 1, 2025
King Khan just looking fantabulous in his latest look with tattoo 🎉🎉🎉
Brace yourselves for #King #shahrukhkhan #srk #teamshahrukhkhan pic.twitter.com/SVYrWp6m2G
हालांकि किंग खान के फैन तो फैन ही हैं,वह कहां किसी की सुनने वाले,परिणाम स्वरूप शाहरुख का यह किंग मूवी लुक वाला वीडियो इस समय पूरे इंटरनेट पर छा गया है।
READ MORE
Himesh Reshammiya Mumbai Tour: हमेशा रेशमियां के मुंबई कंसर्ट ने बनाया रिकॉर्ड।
Pawan Singh Babuvan Song : पवन सिंह का 133 करोड़ बार देखा जाने वाला गाना।