Shahrukh Khan National Award: क्या आप ये बात जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल अवार्ड मिला है? जी हाँ, ‘जवान’ मूवी के लिए यह अवार्ड उन्हें मिला है जिसने उनके फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मौके पर भी नेगेटिविटी का माहौल बनाने की कोशिश की जो बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है।
आर्यन खान के मुद्दे से जोड़कर देखा गया अवार्ड
कुछ यूजर्स ने शाहरुख खान के इस अवार्ड को उनके बेटे आर्यन खान के ड्रग्स से जुड़े मामले से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है। यह एक अजीबोगरीब मानसिकता है जहां एक एक्टर की पेशेवर कामयाबियों को उसके परिवार के निजी मुद्दों से जोड़ा जा रहा है। क्या हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर इंसान की अपनी अलग पहचान होती हैं?।
India's Biggest Superstar Shahrukh Khan Said This After Winning National Film Award pic.twitter.com/Ev3K7r5mB0
— Mojo Story (@themojostory) August 2, 2025
शाहरुख खान के करियर पर एक झलक
शाहरुख खान ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में न जाने कितनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। चाहे वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हो, ‘कुछ कुछ होता है’ हो, या फिर ‘चक दे इंडिया’ शाहरुख़ की हर फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। और अब ‘जवान’ के लिए नेशनल अवार्ड यह साबित करता है कि उनकी मेहनत आज भी उतनी ही सराही जा रही है।
फैंस की प्रतिक्रिया:
शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस कामयाबी के लिए खुशी का इज़हार किया है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #SRKNationalAward और #Jawan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जहां फैंस अपने चहेते अभिनेता को बधाई दे रहे हैं। यह देखना वाकई दिलचस्प है कि कैसे एक अवार्ड पूरे फैनबेस को खुशी से भर देता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान का यह अवार्ड न केवल उनके लिए, बल्कि उनके सभी फैंस के लिए भी एक गर्व का पल है। तो आइए हम इस खुशी के मौके को और भी खास बनाएं और उन यूजर्स की बातों को नज़रअंदाज़ कर दें जो विवाद ढूंढने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। शाहरुख खान को एक बार फिर से इस अवार्ड के लिए ढेरों बधाई।
READ MORE
My Oxford Year Review hindi: लव रोमांस के साथ देखिए कैसे पूरी होगी ऑक्सफोर्ड से पोएट्री