शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली एक्शन ऑल थ्रिलर से भरपूर अपकमिंग फिल्म जिसे साल 2026 क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान मेकर्स ने बनाया है, क्या मेकर्स अपने इस प्लान को पूरा करने में कामयाब हो पाएंगे ये एक बड़ा सवाल खड़ा हों गया है,
फिल्म की शूटिंग की खबर सामने आते ही। फैंस भी थोड़े से सदमे मे है क्यूंकि ये एक बहुत ही खास फिल्म होने वाली है जिसमें शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग, किंग नाम की इस फिल्म मे अपनी बेटी सुहाना का थिएट्रिकल डेब्यू करवाने जा रहे है।
दर्शकों को फिल्म का इंतजार बेसब्री से है लेकिन ऐसे मे जब फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोंड करने की खबर सामने आयी है लोगों के बीच जैसे खलबली सी मच गयी है। आइये जानते है क्यों फिल्म की शूटिंग को रद्द किया गया है और कितने समय के लिए।

भारत पाकिस्तान झगड़ा बना वजह
आपको शायद यकीन न हो लेकिन ये पूरी तरह से सच है कि शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को लेकर स्थगित कर दिया गया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग को 16 मेई 2025 को शुरू होना था लेकिन जिस तरह देश में बिगड़ते हुए हालात नज़र आ रहे हैं निर्मित में इस फिल्म को थोड़ा और डिले करने का फैसला किया है।
क्या है पूरा मामला?
मिड डे को दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जिस तरह सीरीज फायर का उल्लंघन के बाद स्थिति में किसी तरह से सुधार देखने को नहीं मिल रहा है तो मेकर्स इसी मे भलाई समझ रहे है कि जब तक स्थिति नॉर्मल न हो जाये तब तक शूटिंग को किसी भी हाल मे शुरू न किया जाये।
सुहाना की डेब्यू फिल्म, तो srk को चाहिए स्क्रिप्ट मे सुधार
अगर ये कहा जाये कि फिल्म को स्थगित करने के लिए देश मे बिगड़े हुए माहौल का बहाना लेना तो एक अलग बात है बल्कि शाहरुख़ खान तो पहले से ही फिल्म की शूटिंग मई से शुरू न कर के अगस्त मे शुरू करना चाहते थे तो ये बिलकुल भी गलत नहीं होगा।
एक रिपोर्ट कि माने तो शाहरुख़ खान स्क्रिप्ट मे कुछ बदलाव करना चाहते है क्यूंकि ये उनकी बेटी कि पहली फिल्म होने जा रही है जिसमें वो किसी तरह की कोई खामी नहीं चाहते है। जो खबर अभी सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग पूरी उम्मीद है कि शूटिंग को जुलाई से अगस्त तक शुरू कर दिया जायेगा।
READ MORE